छापेमारी में सवा दो करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी
नोएडा की एक कंपनी पर जीएसटी विभाग ने छापा मारा, जिसमें 12.55 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद दिखाने पर 2.26 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई। कंपनी ने 1.86 करोड़ रुपये की खरीद और बिक्री को दस्तावेजों में...

दस्तावेजों में 1.86 करोड़ रुपये की खरीद और बिक्री दर्ज नहीं की कंपनी ने गलती मान 1.25 करोड़ रुपये राजकोष में जमा कराए नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर की टीम ने गुरुवार को सेक्टर-58 स्थित कंपनी पर छापा मारा। जांच में फर्जी कागजों पर 12.55 करोड़ रुपये की खरीद दिखाकर कंपनी में 2.26 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई। राज्यकर, गौतमबुद्ध नगर, नोएडा जोन के अपर आयुक्त ग्रेट टू विवेक आर्य ने बताया कि पोर्टल पर डाटा विश्लेषण, एक सप्ताह तक रेकी और सूचना संकलन के आधार पर कंपनी पर छापा मारा गया। कंपनी पास्ता, मैकरॉनी, सोयाबड़ी, पापड़, नूडल बनाने वाले प्लांट और मशीनरी का निर्माण और बिक्री करती है।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने वर्ष 2019-20, 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में 12.55 करोड़ रुपये की खरीद महज कागजी दिखाई और सरकार से 2.26 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेकर उसे अपनी कर देयता में समायोजित कर लिया। जांच में यह भी पाया गया कि कंपनी ने 1.86 करोड़ रुपये कीमत के कच्चे माल और सामान की खरीद और बिक्री को दस्तावेजों में दर्ज नहीं किया। साक्ष्य पेश करने पर कंपनी ने अपनी गलती मानते हुए 1.25 करोड़ रुपये राजकोष में जमा कराए। देर रात तक चली जांच में उपायुक्त डॉ. देवेंद्र सिंह, रमेश कुमार सिंह, राज्यकर अधिकारी प्रदीप नैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।