सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सहायक सुरक्षा अधिकारी को कार ने मारी टक्कर
Sultanpur News - दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार ने सहायक सुरक्षा अधिकारी प्रभुनाथ यादव को टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और...

दोस्तपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सहायक सुरक्षा अधिकारी प्रभुनाथ यादव को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सहायक सुरक्षा अधिकारी प्रभुनाथ यादव अपने साथियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त वाहन के बचाव कार्य में जुटे हुए थे। उसी बीच गाजीपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार, जिसे बिहार के धारियापुर निवासी प्रीतम कुमार चला रहा था, ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रभुनाथ यादव सड़क किनारे नाली में जा गिरे, उन्हें गंभीर चोटें आईं। तत्काल उन्हें एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर रेफर कर दिया गया।
घायल की तहरीर पर वाहन चालक प्रीतम कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।