प्रतियोगिता में हापुड़ पुलिस टीम का शानदार प्रदर्शन
Hapur News - फोटो संख्या 12में 6 से 8 मई तक 42 वीं अंतर्जनपदीय मेरठ जोन पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें ज

जनपद शामली पुलिस लाइन में 6 से 8 मई तक 42 वीं अंतर्जनपदीय मेरठ जोन पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद हापुड़ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में मेरठ जोन के विभिन्न जपपदों की पुलिस टीमों ने भाग लिया था। इसके साथ ही मेरठ पुलिस लाइन में आयोजित दूसरी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक क्लस्टर (भारोत्तोलन, योग व पावर लिफ्टिंग) प्रतियोगिता 2025 में हापुड़ में तैनात हेड कांस्टेबल अक्षय कुमार ने मेरठ जोन की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीकर प्रदेश स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बैडमिटंन टीम और हेड कांस्टेबल को सम्मानित किया। एसपी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की। एसपी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।