Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsIllegal Mining Raid in Maharpur Machinery Seized Criminals Flee
रहरा में अवैध खनन को लेकर मारा छापा, माफिया फरार
Amroha News - गांव महरपुर के जंगल में अवैध खनन की सूचना पर जिला खनन अधिकारी मनीष यादव ने छापा मारा। मशीन को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि खनन माफिया ट्रैक्टर और डंपर लेकर फरार हो गए। छापामार कार्रवाई के बाद खनन...
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 9 May 2025 06:40 PM

थाना क्षेत्र के गांव महरपुर के जंगल में अवैध खनन की सूचना पर गुरुवार रात जिला खनन अधिकारी मनीष यादव ने छापा मारा। खनन करने में लगी मशीन को मौके से पकड़ लिया गया। खनन माफिया ट्रैक्टर व डंपर लेकर मौके से फरार हो गए। खनन अधिकारी ने बताया कि रात के अंधेरे में अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर छापा मारा गया। पकड़ा गया ट्रैक्टर व मशीन पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छापामार कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।