Tehsildar Expresses Discontent Over Revenue Officials Negligence in Farmer Registrations and Certificates प्रमाण-पत्र बनाने में लापरवाही न बरतें लेखपाल, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTehsildar Expresses Discontent Over Revenue Officials Negligence in Farmer Registrations and Certificates

प्रमाण-पत्र बनाने में लापरवाही न बरतें लेखपाल

Mainpuri News - भोगांव। तहसीलदार सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में तहसीलदार ने लेखपालों को फार्मर रजिस्ट्री, घरौनी आदि मामलों में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 9 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
प्रमाण-पत्र बनाने में लापरवाही न बरतें लेखपाल

तहसीलदार सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में तहसीलदार ने लेखपालों को फार्मर रजिस्ट्री, घरौनी आदि मामलों में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई। तहसीलदार ने आय, जाति, मूल निवास, ईडब्लूएस पर रिपोर्ट लगाए जाने से पहले जांच करने के निर्देश दिए। तहसीलदार गौरव कुमार ने कहा कि जो विवादित विरासत के मामले है, उन्हें छोड़कर अविवादित विरासत के मामले को निर्धारित 15 दिनों के अंदर भू-अभिलेखों में दर्ज कराना जरूरी है। आय, जाति प्रमाणपत्र बनाने में लगातार लापरवाही की जा रही है। कुछ मामले आय को लेकर विवादित पाए गए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर आरके शैलेंद्र कुमार, कानूनगो जगत सिंह, राजेश सक्सेना, लेखपाल संघ के अध्यक्ष प्रदीप गोयल, गौरव कुमार, पवन कुमार, नवनीत मौर्य, अरविंद कुमार, बृजेंद्र पांडेय, अनुराग सिंह, शिवकुमार, प्रीति यादव, अनुराधा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।