अपहरण के आरोप में ग्राम प्रधान समेत दो पर मुकदमा
Jaunpur News - चंदवक में एक 17 वर्षीय छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने दो स्थानीय नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छात्रा बुधवार को इंटर कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन...

चंदवक। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही दिलीप राजभर और ग्राम प्रधान विजय बहादुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिता के अनुसार, उनकी बेटी बुधवार की सुबह क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए निकली थी। देर शाम तक घर नहीं लौटी। कॉलेज और आसपास के इलाकों में खोजबीन की, तो पता चला कि छात्रा स्कूल पहुंची ही नहीं थी। जबकि उसकी साइकिल कॉलेज परिसर में खड़ी मिली। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर गांव के दिलीप राजभर पुत्र इंद्रदेव राजभर पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है।
दिलीप, ग्राम प्रधान विजय बहादुर का चचेरा भाई बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्राम प्रधान एवं उसके भाई के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।