Jini Sports Academy Launches in Jhummri Tilaiya Professional Coaching for Kids जिनी स्पोर्ट्स अकेडमी का उदघाटन 12 को, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsJini Sports Academy Launches in Jhummri Tilaiya Professional Coaching for Kids

जिनी स्पोर्ट्स अकेडमी का उदघाटन 12 को

झुमरी तिलैया में जिनी स्पोर्ट्स अकेडमी का शुभारंभ 12 मई को होगा। यह अकादमी 6 से 18 वर्ष के बच्चों को फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन जैसी खेलों की प्रोफेशनल कोचिंग देगी। स्विमिंग पूल और बैडमिंटन कोर्ट का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 10 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
जिनी स्पोर्ट्स अकेडमी का उदघाटन 12 को

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शहर में जिनी स्पोर्ट्स अकेडमी विश्रामबाग रोड का शुभारंभ 12 मई को संध्या 7 बजे फ्लड लाइट के दूधिया रोशनी में होगा। इसमें बच्चों को प्रोफेशनल कोच के द्वारा फ्लड लाइट और ग्रीन ग्रास में फुटबॉल क्रिकेट बैडमिंटन आदि की कोचिंग दी जाएगी। 6 से 18 वर्ष तक के बच्चे प्रतिदिन 4 घंटे के कोचिंग के लिए अपना नामांकन करवा सकते हैं। स्विमिंग पूल बैडमिंटन कोर्ट निर्माणरत है, जल्द बनाकर तैयार हो जाएगा। युवाओं और बुजुर्गों के लिए भी ओपन प्ले खेल सुविधा उपलब्ध है। जिनी स्पोर्ट्स अकेडमी के संचालक समाजसेवी सिद्धार्थ झाझंरी जिन्हें खेल के प्रति बहुत ही रुचि और लगाव है, ने बताया कि जिले में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस स्पोर्ट्स अकेडमी को खोला गया है।

जिले में बच्चों को रियल स्टेडियम जैसा आधुनिक सुविधा देते हुए अच्छे कोच के द्वारा उसकी प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।