Tragic Wedding Bride s Sister-in-Law Found Dead in Suspicious Circumstances दूल्हे की भाभी का कमरे में संदिग्धावस्था में मिला शव, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTragic Wedding Bride s Sister-in-Law Found Dead in Suspicious Circumstances

दूल्हे की भाभी का कमरे में संदिग्धावस्था में मिला शव

एक शादी समारोह के दौरान, दूल्हे की भाभी ममता कुमारी, जो 25 वर्ष की थीं, संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गईं। यह घटना तब हुई जब परिवार शादी की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 10 May 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
दूल्हे की भाभी का कमरे में संदिग्धावस्था में मिला शव

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। प्रखंड के दरदाही में एक शादी समारोह उस वक्त गम में तब्दील हो गया, जब दूल्हे की भाभी को उसके ही कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। मृतका की पहचान रविंद्र राणा की पत्नी 25 वर्षीय ममता कुमारी के रूप मे की गयी है। जानकारी अनुसार रविंद्र के छोटे भाई की शादी थीं। अगली शाम बारात निकलनी थीं। घर मे उत्सव सा माहौल था, लेकिन एकाएक दूल्हे की भाभी को उसके कमरे में मृत पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर एएसआई एमएम शर्मा मौके पर पंहुचे व मृतका के शव को अपने कब्जे मे लेना चाहा, लेकिन घर वालों का कहना था की मृतका की मौत लो बीपी के कारण हुई है काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी ने मामला को आत्महत्या बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।