Muslims Pray for India s Safety and Armed Forces Amid Tensions with Pakistan जुमे की नमाज में सेना की सुरक्षा के लिए मांगीं दुआएं, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMuslims Pray for India s Safety and Armed Forces Amid Tensions with Pakistan

जुमे की नमाज में सेना की सुरक्षा के लिए मांगीं दुआएं

सीतामढ़ी में जुमे की नमाज के दौरान नमाजियों ने भारत की सलामती और सेना की सुरक्षा के लिए दुआ मांगी। इमाम फैयाज अहमद ने कहा कि संकट के समय मुसलमान अपने वतन के लिए दुआ करते हैं। सभी ने एकजुट होकर देश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 10 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
जुमे की नमाज में सेना की सुरक्षा के लिए मांगीं दुआएं

सीतामढ़ी। भारत और पाकिस्तान बीच बढ़ी तनाव के माहौल में नगर के मेहसौल चौक स्थित जामे मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान नमाजियों ने देश की सलामती व भारतीय सेना की सुरक्षा के लिए अल्लाह से दुआ मांगी। जामे मस्जिद में मिर्जापुर डुमरा निवासी इमाम फैयाज अहमद प्रत्येक जुम्मा को मस्जिद में पढ़ाने आते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मजहब अमन और भाईचारे का पैगाम देता है। जब भी देश पर कोई संकट आता है, मुसलमान अपने वतन की सलामती के लिए दुआ करते हैं। जुम्मे की नमाज के बाद सभी लोगों ने हाथ उठाकर भारत की सरहदों की हिफाजत, सेना की ताकत और देश के हर नागरिक की सुरक्षा के लिए दुआ की।

साइंस फॉर ऑल के अध्यक्ष मो. जियाउल्लाह ने कहा कि मुल्क की अखंडता और शांति के लिए हर रोज दुआ करते हैं। भारत की सरजमीं पर हर धर्म, हर जाति के लोग मिलकर रहते हैं और देश की हिफाजत सबका फर्ज है। यह दुआ इस बात की भी मिशाल है कि हिंदुस्तान में हर कोई अपने देश के लिए एकजुट है और संकट की घड़ी में सभी मिलकर आगे आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।