जुमे की नमाज में सेना की सुरक्षा के लिए मांगीं दुआएं
सीतामढ़ी में जुमे की नमाज के दौरान नमाजियों ने भारत की सलामती और सेना की सुरक्षा के लिए दुआ मांगी। इमाम फैयाज अहमद ने कहा कि संकट के समय मुसलमान अपने वतन के लिए दुआ करते हैं। सभी ने एकजुट होकर देश की...

सीतामढ़ी। भारत और पाकिस्तान बीच बढ़ी तनाव के माहौल में नगर के मेहसौल चौक स्थित जामे मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान नमाजियों ने देश की सलामती व भारतीय सेना की सुरक्षा के लिए अल्लाह से दुआ मांगी। जामे मस्जिद में मिर्जापुर डुमरा निवासी इमाम फैयाज अहमद प्रत्येक जुम्मा को मस्जिद में पढ़ाने आते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मजहब अमन और भाईचारे का पैगाम देता है। जब भी देश पर कोई संकट आता है, मुसलमान अपने वतन की सलामती के लिए दुआ करते हैं। जुम्मे की नमाज के बाद सभी लोगों ने हाथ उठाकर भारत की सरहदों की हिफाजत, सेना की ताकत और देश के हर नागरिक की सुरक्षा के लिए दुआ की।
साइंस फॉर ऑल के अध्यक्ष मो. जियाउल्लाह ने कहा कि मुल्क की अखंडता और शांति के लिए हर रोज दुआ करते हैं। भारत की सरजमीं पर हर धर्म, हर जाति के लोग मिलकर रहते हैं और देश की हिफाजत सबका फर्ज है। यह दुआ इस बात की भी मिशाल है कि हिंदुस्तान में हर कोई अपने देश के लिए एकजुट है और संकट की घड़ी में सभी मिलकर आगे आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।