Noida Woman Duped of 20 000 by Fake Policeman Posing as Recruiter होमगार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से ठगी , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Woman Duped of 20 000 by Fake Policeman Posing as Recruiter

होमगार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से ठगी

इंस्टग्राम के जरिये आरोपी के संपर्क में आई पीड़िता महिला ने आरोपी से रुपये वापस

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 9 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से ठगी

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। होमगार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने महिला से 20 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने पुलिसकर्मी बनकर महिला को झांसे में लिया था। महिला ने सेक्टर-49 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बरौला गांव के यामाहा विहार निवासी सुमन लता ने पुलिस को बताया कि इसी साल फरवरी में इंस्टाग्राम पर उसकी बातचीत मेरठ के संदीप भाटी से हुई। संदीप ने अपनी आईडी पर, जो तस्वीर डाली थी, उसमें उसने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। सुमन लता ने जब संदीप से बात की तो उसने कहा कि वह यूपी पुलिस में है और होमगार्ड की भर्ती निकली है।

अगर वह कुछ रुपये दे तो वह उसकी नौकरी होमगार्ड के पद पर लगवा देगा। ऊपर के अधिकारियों से उसने बात कर ली है। नौकरी लगवाने के लिए कथित पुलिसकर्मी ने महिला से 30 हजार रुपये मांगे। संदीप की बातों पर विश्वास करके महिला ने 15 फरवरी को संदीप को 20 हजार रुपये दे दिए। 10 हजार रुपये नौकरी लगने के बाद देने की बात कही। इसी दौरान महिला को पता चला कि संदीप यूपी पुलिस में नहीं है। वह झूठ बोल रहा है। महिला ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो कथित पुलिसकर्मी ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। महिला का वादा है कि आरोपी कई अन्य लोगों के साथ भी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।