भारत पाकिस्तान तनाव के बीच MP के इस एयरफोर्स स्टेशन पर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर निगरानी
पुलिस रात भर से आसपास के पांच किलोमीटर में कड़ी चेकिंग के साथ ही पूरे शहर में चेकिंग कर रही है। एयरबेस के आसपास बसे गांव में सर्चिंग की जा रही है।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और पाकिस्तान के लगातार भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले की कोशिश के बाद ग्वालियर का महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन हाई अलर्ट पर है। एयरबेस के आसपास सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस रात भर से आसपास के पांच किलोमीटर में कड़ी चेकिंग के साथ ही पूरे शहर में चेकिंग कर रही है। एयरबेस के आसपास बसे गांव में सर्चिंग की जा रही है।
जिन घरों में शादी है वहां पहुंचकर छानबीन की है।आज शुक्रवार को भी ग्वालियर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स कैंसिल हैं। मंगलवार से लगातार ग्वालियर से उड़ाने रद्द की गई हैं। इसके अलावा आपातकालीन हालात में लोगों की मदद के लिए ग्वालियर के कन्ट्रोल कमांड सेंटर में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।इसका नंबर भी सार्वजनिक किया गया है, जिससे किसी भी तरह के हालात से तत्काल निपटा जा सके।
ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस दिन रात चेकिंग कर रही है।जिसमें भिंड-इटावा रोड, डीडी नगर रोड, गोला का मंदिर सहित ग्वालियर बायपास पर कड़ी चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही एयरफोर्स स्टेशन पर अंदर जाने वाले बाहरी लोगों का प्रवेश भी बंद कर दिया है।एयरबेस में सिर्फ वही लोग जा सकते हैं, जिन को सेना की अथॉरिटी ने परमिशन दी है।
ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल से दिल्ली, बैंगलुरू, मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट्स हैं।इसके साथ ही कई जगह के लिए वाया दिल्ली और मुंबई उड़ाने हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 9 मई मतलब आज शुक्रवार तक सभी तरह की उड़ाने रद्द की हैं।एयरपोर्ट अथॉरिटी की मानें तो आगे भी फ्लाइट्स कैंसिल रह सकती हैं।
रिपोर्ट- अमित कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।