मुस्लिम समुदाय ने पाकिस्तान पोषित आंतकवाद का किया विरोध
सहरसा के इस्लामिया चौक स्थित जामा मस्जिद में जुमा नमाज के दौरान मुस्लिम समाज ने भारतीय सेना के लिए दुआ मांगी। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के...

सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के इस्लामिया चौक स्थित जामा मस्जिद में जुमा नमाज के दौरान मुस्लिम समाज ने भारतीय सेना के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद नमाजियों ने जमकर नारेबाजी किया। उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। मुस्लिम समाज के लोगों ने बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या के विरोध में आक्रोश जताया।समाज के प्रतिनिधियों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग किया। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों पाकिस्तान पोषित आंतकी हमले ने की निंदा करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने की मांग किया ।मो
मोहिउद्दीन राइन ने कहा कि वे भारतीय हैं और उनकी निष्ठा देश और उसकी सुरक्षा में है। वे सरकार के हर कदम में साथ हैं। भारत सरकार आदेश दे तो भारतीय सेना के साथ बार्डर पर जाकर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सभी तैयार हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। इसमें धर्म या समुदाय की कोई दीवार नहीं है।लोगों ने एयर स्ट्राइक की कार्रवाई पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने शौर्य दिखाते हुए कुछ ही मिनटों में पाकिस्तान में जाकर उसके आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए।आपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों ने ही पहलगाम में आतंकी हमला करवाया था। दर्जनों बेगुनाह लोगों की हत्याएं की गई।पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है। ताकि वह दोबारा भारत देश के खिलाफ आतंकी संगठनों के माध्यम से कोई गुस्ताखी नहीं करे।लोगों ने कहा कि हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने देश के लिए दुआ मांगी। नमाजियों ने बताया कि हमारे भारतीय परिवार पहलगाम घूमने गए थे। लेकिन आतंकवादियों ने बेरहमी से हत्या कर दिया। जिसके खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई आवश्यक थी। मौके पर इमाम मो नदीम अख्तर, नुर आलम राइन, मो हदीश, मो जियाउद्दीन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भारतीय सेना, हिंद की सेना जिंदाबाद के नारे लगाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।