Enhanced Security Measures at Jhajha Railway Station Post Army Airstrike on Terrorist Bases रेलवे स्टेशन पर सतत रूप से अलर्ट मोड में हैं सुरक्षाकर्मी,संदिग्द्धों व सामानों की जांच, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsEnhanced Security Measures at Jhajha Railway Station Post Army Airstrike on Terrorist Bases

रेलवे स्टेशन पर सतत रूप से अलर्ट मोड में हैं सुरक्षाकर्मी,संदिग्द्धों व सामानों की जांच

रेलवे स्टेशन पर सतत रूप से अलर्ट मोड में हैं सुरक्षाकर्मी,संदिग्द्धों व सामानों की जांच रेलवे स्टेशन पर सतत रूप से अलर्ट मोड में हैं सुरक्षाकर्मी,संदि

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 10 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशन पर सतत रूप से अलर्ट मोड में हैं सुरक्षाकर्मी,संदिग्द्धों व सामानों की जांच

झाझा । निज संवाददाता मौजूदा माहौल के मद्देनजर पुलिस एजेंसियां भी लगातार सक्रिय व अलर्ट मोड में दिख रही हैं। बीते दिनों भारतीय सेना की पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद से चुस्त-दुरूस्त की गई रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था में अब भी कोई ढील या लापरवाही की गुंजाइश नहीं रखी जा रही है। स्टेशन पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है और कईयों को शिफ्टवार तौर पर प्लेटफॉर्मों पर सुरक्षा को ले तैनात रखा जा रहा है। स्टेशन पर संदिग्द्धों एवं सुरक्षा के नजरिए से आम मुसाफिरों के लगेज वगैरह की जांच की कवायद भी जारी है।

इसके अलावा झाझा रेल पुलिस यानि जीआरपी तथा रेलवे सुरक्षा बल यानि आरपीएफ के थानेदार से ले जवान तक प्लेटफॉर्मों पर गाहे-बगाहे फ्लैग मार्च करते हुए संदिग्द्ध तत्वों पर पैनी नजर रखने का प्रयास कर रहे हैं। जीआरपीएस के थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इसके अलावा स्टेशन परिसर के साथ-साथ गाहे-बगाहे टे्रनों में भी चेकिंग अभियान चलाया जाता है। जबकि इसके अलावा बाजारों,सरकारी अस्पताल आदि समेत प्रमुख पर्यटन स्थल नागी व नकटी पक्षी अभ्यारण्यों में किसी तरह की अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था देखने को नहीं मिली। रेफरल अस्पताल में सुरक्षा के नाम पर पूर्व की ही भांति एकाध गार्ड देखने को मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।