राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को, तैयारी पूरी
खगड़िया में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार के समझौता योग्य मामलों का समाधान दोनों पक्षों की सहमति से किया जाएगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार बच्चन के...

खगड़िया । विधि संवाददाता बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आलोक में शनिवार 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर खगड़िया एवं अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर गोगरी में किया जाएगा। इस लोक अदालत में सभी तरह के समझौता योग्य मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार खगड़िया राजेश कुमार बच्चन के निर्देशन में सफल संचालन के लिए 15 बैंचों का गठन किया गया है। इसमें एक बेंच गोगरी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में लगाया गयाहै। राष्ट्रीय लोक अदालत में चार हजार मुकदमों का निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए सभी पक्षकारों को उपस्थित होकर वाद का निष्पादन कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। एसीजेएम चतुर्थ सह प्राधिकार के प्रभारी सचिव रितु कुमारी ने हेल्प डेस्क एवं ध्वनि उद्घोषण की व्यवस्था भी कराई है। जिन पक्षकारों को असुविधा होगी वे हेल्प डेस्क से संपर्क कर सहयोग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।