बिजली कटौती समस्या से लोगों का छूट रहा है गर्मी में पसीना
सेमापुर, संवाद सूत्र तपती गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली से लोगों की

सेमापुर, संवाद सूत्र तपती गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। बरारी प्रखंड के क्षेत्र बिजली कटौती की समस्या से लोगों का पसीना छूट रहा है। पूरे दिन में दो से चार घंटे तक बत्ती गुल होने से लोग बिजली विभाग की व्यवस्था को कोस रहे हैं। गर्मी के मौसम में सबसे अधिक गर्मी पड़ने के साथ ही दिन से लेकर रात तक बिजली की आंख मिचौनी का खेल जारी रहा। पिछले एक महीने में बरारी क्षेत्र में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है। बिजली कटौती से इस गर्मी में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वही रवि कुमार,मुकेश कुमार, राजा राम, गौतम कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा ठंड के मौसम में बिजली कटौती नहीं की जाती है। गर्मी का मौसम आने के साथ बिजली आपूर्ति में कटौती की जाती है जिसके कारण इस गर्मी में लोगों को काफी परेशानियां जल्दी पड़ती है। जबकि बिजली विभाग द्वारा बिल भुगतान में हर तरह की सख्ती बरतने के बावजूद सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं की जाती है। रात में बिजली नहीं रहने से लोगों की नींद छीन रही है। बरारी के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति सुचारु रुप से चालू करवाने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।