Operation Sindoor Government s Strong Response to Terrorism in Jammu-Kashmir कड़ी कार्रवाई का दिया संदेश, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsOperation Sindoor Government s Strong Response to Terrorism in Jammu-Kashmir

कड़ी कार्रवाई का दिया संदेश

सहरसा के पूर्व सैनिक प्रवीण कुमार झा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों की हत्या के बाद सरकार ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन में सीमा पार आतंकियों की संरचनाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 10 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी कार्रवाई का दिया संदेश

सहरसा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रवीण कुमार झा ने कहा कि सभी जानते हैं कि हमारे देश के अमन के दुश्मन जो अब हमारे देश के स्वर्ग समान प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विकास के विरोध में रहते हैं। पिछले 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटक के रूप में गये हमारे अनेक देशवासियों में से 26 पर्यटकों और एक नेपाली पर्यटक की नृशंस हत्या कर दिया है। जिससे कि पूरे देश में ऐसे अमन और शांति के विरोधी आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया था। जिसे हमारी सरकार ने गंभीरता पूर्वक विचार करने के बाद 7 मई को रात्रि में आपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।

इसमें सीमा पार आतंकी संगठनों और उसके संरचनाओं को सफलता पूर्वक ध्वस्त कर दिया। ताकि हमारे देश की बहन बेटियों के सिंदूर को उजाड़ने वाले और उसके रहनूमाओं को कड़ी से कड़ी संदेश मिल सके और भविष्य में ऐसी जुर्रत करने वालों पर इससे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी, ऐसा संदेश भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।