Arrest of Fugitive Vijay Yadav in Jhajha Related to Murder and Police Attack किशोर की हत्या व बमबारी से पुलिस पर हमले का फरार आरोपी धराया, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsArrest of Fugitive Vijay Yadav in Jhajha Related to Murder and Police Attack

किशोर की हत्या व बमबारी से पुलिस पर हमले का फरार आरोपी धराया

किशोर की हत्या व बमबारी से पुलिस पर हमले का फरार आरोपी धराया किशोर की हत्या व बमबारी से पुलिस पर हमले का फरार आरोपी धराया

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 10 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
किशोर की हत्या व बमबारी से पुलिस पर हमले का फरार आरोपी धराया

झाझा । निज संवाददाता एक किशोर की हत्या तथा बमबारी से पुलिस पर हमला जैसे जघन्य कांडों के अर्से से फरार चल रहे एक आरोपी को झाझा पुलिस अंतत: शुक्रवार की सुबह अपनी गिरफ्त में ले लेने में कामयाब रही धराया अभियुक्त विजय यादव झाझा के बेलाटांढ़ गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि क रते हुए बताया कि उक्त आरोपित की गिरफ्तारी थाना कांड सं.335/19 के क्रम में की गई है। बीते 11 नवंबर,19 का उक्त मामला उसी गांव के संजय यादव के नाबालिग पुत्र सुभाष के हत्याकांड का है। इसके अलावा पुलिस उसे थाना कांड सं.277/18 दि.22.07.18 के सिलसिले में रिमांड पर लेने की तैयारी में भी बताई जाती है।

यह मामला एक घटना की जांच को ले पुलिस बल संग बेलाटांढ़ गांव पहुंचे तत्कालीन एसआई दिनेश कुमार आदि पर बम के जरिए हमला करने संबंधी आरोप का है। उक्त दोनों ही मामलों में एक चौकीदार समेत 11-11 लोग आरोपित हैं। पुलिस के अनुसार अन्य आरोपित पूर्व में ही गरफ्तार किए जा चूके थे किंतु यह आरोपित फरार चल रहा था। न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार की सुबह जब एसआई कविता माटे पुलिस बल संग उसके घर इश्तेहार चस्पा करने पहुंची तो सुयोगवश यह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इश्तेहार वारंटी समेत दो धराए झाझा,निज संवाददाता फरारों की गिरफ्तारी को ले अभियानी तौर पर जुटी झाझा पुलिस अपने इस मिशन में सफलता भी हासिल करती दिख रही है। इस क्रम में दो जघन्य कांडों के आरोपित बेलाटांढ़ के विजय यादव की गिरफ्तारी के अलावा वारंटियों के ठिकानों पर दी गई एक अन्य दबिश के क्रम में पुलिस द्वारा करीब 25 साल पूर्व के कांड सं.109/2000 के एक अन्य फरार इश्तेहारी वारंटी बिरला रविदास के साथ-साथ एक गैर जमानतीय वारंटी लालचंद रविदास को भी अपनी गिरफ्त में ले लिए जाने की खबर है। उक्त दोनों ही आरोपित झाझा के चायं गांव के हैं। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय को अग्रसारित कर दिया गया है। पति ने मुंबई में पीटकर झाझा पहुंचा फरार हुआ,पुलिस ने ली सुध फोटो- 02 परिचय - पुलिस को आपबीती बयां करती पीड़िता झाझा,नि.सं. एक सिरफिरे पति द्वारा अपनी पत्नी से मारपीट कर उसे झाझा ला फरार हो जाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बहरहाल,पति द्वारा इस तरह लावारिस सरीखे हाल में छोड़ दी गई पत्नी की तब स्थानीय लोगों एवं झाझा पुलिस ने सुध ली। पीड़िता सरिता देवी सोनो प्रखंड के चरकापत्थर कीरहने वाली बताई जाती है। उसने बताया कि उसके माता-पिता भी स्वर्गवासी हो चूके हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति मुंबई में दारू पीने के बाद मारपीट कर उसे टे्रन में चढ़ा दिया व खुद दूसरी बोगी में सवार हुआ। झाझा पहुंचने के पूर्व ही वह फरार हो लिया था। स्थानीय लोगों द्वारा उसकी दास्तां सुने जाने के दौरान ही सुयोगवश उधर से गुजरते झाझा थाना के एएसआई मुकेश कु.सिंह ने उसको उसके बच्चे समेत सुरक्षित रूप से थाना लाकर आपबीती सुनी तथा फिर चरकापत्थर पुलिस को सूचना दे उससे उक्त पीड़िता को सकुशल उसके घर पहुंचा देने तथा प्रताड़ित करने वाले उसके पति के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई का अनुरोध किया। साथ ही इस बीच उसके आवासन व भोजन के नजरिए से उसे स्थानीय चरघरा स्थित लाइफ केयर नामक एक संस्था के पास पहुंचा दिया था। अज्ञात वाहन ने वृद्धा को कुचला,गंभीर स्थिति में रेफर झाझा,निज संवाददाता झाझा थाना के महापुर गांव में शुक्रवार के तड़के एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन द्वारा एक करीब 87 वर्षीया वृद्ध महिला को बुरी तरह कुचलते फिर उसी रफ्तार से मौके से फरार हो जाने की घटना सामने आई है। पीड़िता राजकुमारी देवी पति कालीचरण माथुरी को बाद में इलाज को स्थानीय ेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज को उसे जमुई के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जानकारीनुसार बाद में सदर अस्पताल ने भी वृद्धा की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे समुचित इलाज को पीएमसीएच रेफर कर दिया था। वृद्धा के पुत्र शशि के अनुसार वृद्धा कुछ मानसिक अस्वस्थता की भी शिकार थी। झाझा में फहराएगा सामाजिक न्याय का झंडा झाझा,निज संवाददाता आसन्न विधान सभा चुनाव में झाझा विस समे पूरे बिहार में इस बार सामाजिक न्याय की विजय का परचम फहराएगा। उक्त बातें राजद के युवा नेता राजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने कही है। श्री यादव ने कहा कि पूरा बिहार ही नही बल्कि देश और दुनियां भी जानती है कि राजद ही वह पार्टी है जो सही मायनों में सामाजिक न्याय की झंडाबरदर रही है। साथ ही,मौजूदा सियासतदानों में लालू प्रसाद ही वह एकमात्र नेता हैं जिसने जमीनी तौर पर हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है और दबे,कचले,पिछड़े,वंचितों व अकलियतों को समाज की मुख्य धारा में लाने का काम किया है। बता दें कि राजद के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर दो दिन पूर्व झाझा में आहूत राजद की सामाजिक न्याय परिचर्चा के कार्यक्रम में अपने समर्थकों के हुजूम के साथ शिरकत करने वाले गुड्डू यादव ने दावे भरे लहजे में कहा कि अब यहां की अवाम भी महसूस करने लगी है कि विगत चुनावों में उसे कछ भूल हो गई थी,किंतु वह भूल इसबार नहीं होगी। मौके पर स्थानीय नप के कई वार्ड पार्षद एवं काजू यादव आद के अलावा उनके अनेकों समर्थक भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।