IPL 2025 Playoffs Scenario After PBKS vs DC Match 58 Today RCB can become the first team to qualify LSG MI GT in Race PBKS vs DC मैच रद्द होने के बाद क्या है प्लेऑफ का समीकरण, ऐसा करने वाली पहली टीम बन सकती है RCB; समझें, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Playoffs Scenario After PBKS vs DC Match 58 Today RCB can become the first team to qualify LSG MI GT in Race

PBKS vs DC मैच रद्द होने के बाद क्या है प्लेऑफ का समीकरण, ऐसा करने वाली पहली टीम बन सकती है RCB; समझें

IPL 2025 Playoffs Scenario- पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया गया है। आज LSG vs RCB मैच है। अगर बेंगलुरु जीता तो वह प्लेऑफ का टिकट हासिल कर सकता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
PBKS vs DC मैच रद्द होने के बाद क्या है प्लेऑफ का समीकरण, ऐसा करने वाली पहली टीम बन सकती है RCB; समझें

IPL 2025 Playoffs Scenario- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वॉर के बीच आईपीएल 2025 पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। गुरुवार, 8 मई को पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए हमले की वजह से PBKS vs DC मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। 10.1 ओवर के खेल के बाद मैदान पर ब्लैकआउट हुआ जिसकी वजह से खिलाड़ियों और फैंस को मैदान से निकालना पड़ा। मैच ना होने की वजह से दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया है। आज का IPL मैच LSG vs RCB तय शेड्यूल के अनुसाह है क्योंकि अभी तक BCCI की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है। ऐसे में अगर लीग जारी रहती है तो प्लेऑफ में कौन-कौन सी टीम पहुंच सकती है, आईए एक नजर इस पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान, IPL-PSL खेल रहे खिलाड़ियों को कही ये बात

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने अभी तक खेले 11 में से 8 मैच जीते हैं, वहीं तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात के खाते में फिलहाल 16 अंक है। टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए बचे 3 में से कम से कम एक और मैच जीतना होगा। हालांकि जीटी की नजरें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के साथ-साथ टॉप-2 में बने रहने पर होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली आज पहली टीम बन सकती है। अगर लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ टीम जीत दर्ज करती है तो उनके खाते में 18 अंक हो जाएंगे। वहीं अगर यह मैच बीच में रद्द होता है या फिर बारिश की भेंट चढ़ता है तो भी आरसीबी को 17 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा। वहीं हार के साथ लखनऊ की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर की टीम के खाते में 12 मैचों में 7 जीत के साथ 16 अंक है, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका मैच बीच में रद्द हो गया। पंजाब को प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए इंतजार करना होगा। उनकी नजरें अब बचे दोनों मैच जीतकर ना सिर्फ क्वालीफाई करने पर होगी बल्कि टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने पर होगी।

ये भी पढ़ें:LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, IPL पर संकट, टीमें इस तरह की जाएंगी रेस्क्यू

मुंबई इंडियंस- एमआई के खाते में 12 मैचों में 14 पॉइंट्स है, हालांकि उनका नेट रन रेट (+1.156) अभी भी टूर्नामेंट में सबसे बेहतर है। मुंबई के अगले दो मुकाबले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है, जो करो या मरो साबित हो सकते हैं। मुंबई अगर यहां से एक भी मैच हारती है तो उनकी गाड़ी 16 पॉइंट्स पर अटक जाएगी ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के पास टॉप-4 में जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा।

दिल्ली कैपिटल्स- शानदार अंदाज में सीजन का आगाज करने वाली दिल्ली की टीम अब अपनी लय खो चुकी है। 12 मैचों में 6 जीत के साथ टीम पांचवें पायदान पर है। पंजाब के खिलाफ मैच रद्द होन के बाद उनके खाते में 14 अंक है। हालांकि अभी भी देर नहीं हुई है। डीसी के पास अभी भी सर्वाधिक 18 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका है, मगर इसके लिए उन्हें बचे सभी मैच जीतने होंगे। अगर टीम बचे दोनों मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है, वहीं एक हार उनका समीकरण बिगाड़ सकती है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स- ऋषभ पंत की टीम अभी भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है क्योंकि उनके पास अभी भी सर्वाधिक 16 अंकों तक पहुंचने का मौका है, मगर एक हार अब उनका टूर्नामेंट में सफर समाप्त कर सकती है। एलएसजी के खाते में फिलहाल 11 मैचों में 10 पॉइंट्स है। उन्हें अगले तीन मैच आरसीबी, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने हैं। इसके अलावा उन्हें एमआई, डीसी और केकेआर के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।