Sunrisers Hyderabad announce ticket refunds for srh vs kkr match as IPL 2025 suspended with immediate effect SRH-KKR मैच के टिकट खरीद चुके फैंस की टेंशन हुई खत्म, हैदराबाद ने किया रिफंड का ऐलान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunrisers Hyderabad announce ticket refunds for srh vs kkr match as IPL 2025 suspended with immediate effect

SRH-KKR मैच के टिकट खरीद चुके फैंस की टेंशन हुई खत्म, हैदराबाद ने किया रिफंड का ऐलान

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के टिकट खरीद चुके फैंस को जल्द ही रिफंड मिलेगा। हैदराबाद ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इसका ऐलान किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
SRH-KKR मैच के टिकट खरीद चुके फैंस की टेंशन हुई खत्म, हैदराबाद ने किया रिफंड का ऐलान

बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेष मैचों को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। शनिवार (9 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होने वाला था लेकिन अब ये मुकाबला बाद में खेला जाएगा। वहीं शुक्रवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का मुकाबला रद्द कर दिया गया था।

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के टिकटों के रिफंड का ऐलान किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को शुक्रवार को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ''टिकट रिफंड को लेकर डिटेल्स जल्द ही शेयर की जाएगी। हैदराबाद और कोलकाता के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच होने वाला था। पैट कमिंस के नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 11 मैचों में सिर्फ सात अंक हासिल कर सकी है। टीम ने सात मुकाबले गंवाए हैं।

जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार का मैच बीच में ही रद्द होने के बाद से मौजूदा आईपीएल के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी मैच तुरंत प्रभाव से एक सप्ताह के लिये स्थगित करने का फैसला किया है ।’’

ये भी पढ़ें:नवजोत सिद्धू ने ऋषभ पंत की खराब फॉर्म की वजह बताई, सुधारने का तरीका भी बताया

लीग सूत्रों के अनुसार, सैन्य टकराव ने विदेशी खिलाड़ियों में काफी चिंता पैदा कर दी है और वे अगले कुछ दिनों में वापस लौट जायेंगे । पिछले साल मेगा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी ने 62 विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित किया था। आईपीएल की एक टीम के अधिकारी ने पीटीआई को बताया ,‘‘ खिलाड़ी ठीक हैं लेकिन जो कुछ हो रहा है, उसे लेकर चिंता तो है।’’ दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी फिलहाल सड़क मार्ग से धर्मशाला से राष्ट्रीय राजधानी आ रहे हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |