वापस लौट जाएंगे विदेशी खिलाड़ी? आईपीएल स्थगित होने के बाद माहौल कैसा, क्या बोले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड
आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए स्थगित हो चुका है। आधिकारिक बयान के मुताबिक एक हफ्ते बाद हालात का निरीक्षण होगा। इसके बाद फिर से आईपीएल का नया शिड्यूल जारी किया जाएगा। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं।

आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए स्थगित हो चुका है। आधिकारिक बयान के मुताबिक एक हफ्ते बाद हालात का निरीक्षण होगा। इसके बाद फिर से आईपीएल का नया शिड्यूल जारी किया जाएगा। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं। पहला सवाल तो यही है कि अगर एक हफ्ते के बाद ही आईपीएल होना है तो क्या विदेशी खिलाड़ी भारत में रुकेंगे या अपने देश लौट जाएंगे? इसके अलावा लोग यह जानने को भी उत्सुक हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव को लेकर आईपीएल खेलने आए विदेशी खिलाड़ियों का रिएक्शन कैसा है? आइए जानते हैं कुछ अहम सवालों के जवाब।
चिंतित हैं खिलाड़ी
आईपीएल से विदेशी खिलाड़ी अब अपने देश वापस लौटेंगे। आईपीएल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सैन्य टकराव ने विदेशी खिलाड़ियों में काफी चिंता पैदा कर दी है। आईपीएल की एक टीम के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि खिलाड़ी ठीक हैं, लेकिन जो कुछ हो रहा है, उसे लेकर चिंता तो है। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी फिलहाल सड़क मार्ग से धर्मशाला से राष्ट्रीय राजधानी आ रहे हैं। बता दें कि पिछले साल मेगा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी ने 62 विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित किया था।
विदेशी क्रिकेट बोर्ड भी रखे हुए हैं नजर
इस बीच विदेशी क्रिकेट बोर्डों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में कहाकि वह भारत और पाकिस्तान में हालात पर नजर रखे हुए है। न्यूजीलैंड क्रिकेटर संघ ने भी मौजूदा टकराव के कारण भारत और पाकिस्तान में सुरक्षा हालात पर चिंता जताई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अलावा कुछ अन्य देशों के खिलाड़ी भी आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं।
2009 और 2020 में भी बाधित हुआ था आईपीएल
इससे पहले भी 2009 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था। वहीं, 2020 में अप्रैल-मई में कोरोना महामारी के कारण आईपीएल सितंबर में यूएई में कराया गया । अगले साल भारत में बायो बबल में टूर्नामेंट हुआ, लेकिन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद इसे रोक दिया गया। बाद में सितंबर में टूर्नामेंट पूरा कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।