जीजीपीएस बोकारो में हुआ भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम
जीजीपीएस बोकारो में हुआ भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रमजीजीपीएस बोकारो में हुआ भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रमजीजीपीएस बोकारो में हुआ भावपूर्ण श्रद्धांज

जीजीपीएस सेक्टर-5 में सिख धर्म के पहले शहीद, पंचम गुरु श्री गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती, जीजीईएस के सचिव एसपी सिंह, वरीय इकाई के उप-प्राचार्य सीपी सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं की ओर से प्रस्तुत शबद-गायन से हुई। जिसने पूरे वातावरण को भक्तिभाव से भर दिया। इसके पश्चात कक्षा 10वीं की छात्रा प्रियांशी चंद्रा और कक्षा 9वीं की छात्रा अनन्या ने प्रभावशाली भाषणों के माध्यम से गुरु अर्जुन देव के बलिदान, धैर्य और आस्था को उजागर किया। गुरु अर्जुन देव सिख पंथ के पहले शहीद हैं।
जिन्होंने 1606 में मुगल सम्राट जहांगीर के अत्याचारों के आगे झुकने के बजाय अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए प्राणों की आहुति दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।