उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट, उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग समेत 5 जिलों में 9 मई से बारिश, आंधी-ओलावृष्टि पर अलर्ट
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट 11 मई तक रहेगा। यहां पर आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, बारिश के तेज दौर और 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के पांच जिलों में 9 मई से बारिश, आंधी और ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट 11 मई तक रहेगा। जबकि, उत्तराखंड के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक अलर्ट जारी है।
तीर्थयात्रियों को मौसम का हाल जानने के बाद ही सफर की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई और तेज हवाएं भी लीं।
बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की असम उत्तराखंड के कई जिलों में देखने को मिलेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट 11 मई तक रहेगा। यहां पर आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, बारिश के तेज दौर और 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट है।
चारधाम यात्रा पर जाने से पहले मौसम का अपडेट लें
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सलाह दी जाती है कि मौसम का अपडेट जरूर लें। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ, चमोली जिले में बदरीनाथ और उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम स्थित है। मौसम विभाग की ओर से इन सभी जिलों में बारिश और आंधी पर अलर्ट जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।