Land Dispute Resolution Camp Held in Dhalbhumgarh धालभूमगढ़ में थाना में भूमि विवाद पर हुआ सुलह, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsLand Dispute Resolution Camp Held in Dhalbhumgarh

धालभूमगढ़ में थाना में भूमि विवाद पर हुआ सुलह

त शिविर में भूमी विवाद पर हुआ सुलह धालभूमगढ़। संवाददाता धालभूमगढ़ थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारा 'समाधान दिवस ' शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 9 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
धालभूमगढ़ में थाना में भूमि विवाद पर हुआ सुलह

धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारा 'समाधान दिवस' शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस शिविर में दो पक्षों के आवेदकों को समाधान के लिए सूचना प्रेषित की गई थी। मगर एक ही आवेदन पक्ष के द्वारा उपस्थित होकर अपनी समस्या के समाधान पर सहमति जताई गई। विदित हो कि अंचल के कोकपाड़ा पंचायत निवासी विचित्र श्यामल और निकुंज श्यामल के बीच भूमि सीमांकन का विवाद चल रहा था। अंचल अमीन के द्वारा जमीन माफी के समय विरोध होने के कारण समाधान हेतु गुरुवार को शिविर में आमंत्रित किया गया था। दोनों ही व्यक्ति द्वारा शिविर में उपस्थित होकर सीमांकन पर सहमति जताई गई।

सीमांकन की तिथि अंचल कार्यालय द्वारा बाद में निर्गत की जाएगी। शिविर में अंचल अधिकारी समीर कश्यप, थाना प्रभारी मोहम्मद अमीर हम्ज़ा, अमीन शंभू महापात्र एवं अंचल से प्रेम कुमार, लक्ष्मीकांत घोष, सलिल भेंगरा उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।