Emergency Preparedness in Meerut Fire Brigade and Medical Teams on High Alert इमरजेंसी ड्रिल : संवेदनशील इलाकों तक 5 से 7 मिनट में पहुंचेगी फायर ब्रिगेड, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsEmergency Preparedness in Meerut Fire Brigade and Medical Teams on High Alert

इमरजेंसी ड्रिल : संवेदनशील इलाकों तक 5 से 7 मिनट में पहुंचेगी फायर ब्रिगेड

Meerut News - मेरठ में इमरजेंसी स्थिति में फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम संवेदनशील इलाकों तक 5-7 मिनट में पहुंच जाएगी। गुरुवार को इमरजेंसी ड्रिल की गई, जिसमें दमकल की गाड़ियां समय मापने के लिए भेजी गई। हाईअलर्ट के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 9 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
इमरजेंसी ड्रिल : संवेदनशील इलाकों तक 5 से 7 मिनट में पहुंचेगी फायर ब्रिगेड

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। इमरजेंसी की स्थिति में संवेदनशील इलाकों तक पांच से सात मिनट में ही फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम पहुंच जाएगी। इसके लिए गुरुवार को इमरजेंसी ड्रिल की गई और दमकल की गाड़ियों को शहर के संवेदनशील इलाकों तक दौड़ाया गया। वहीं, फायर टीम इन इलाकों के आसपास फायर हाइड्रेंट सिस्टम को दुरुस्त कर रही है। ऐसी जगहों पर रात को फायर ब्रिगेड को तैनात रखा जाएगा। दूसरी ओर, सीमा पर तनाव को देखते हुए शहर में हाईअलर्ट किया गया है और चौकसी बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए यूपी में हाईअलर्ट जारी किया है।

पुलिस समेत तमाम विभाग में कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। मॉक ड्रिल से लोगों को तैयार रहने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फायर ब्रिगेड ने भी तैयारी शुरू कर दी है। फायर ब्रिगेड लगातार इमरजेंसी ड्रिल कर रही है। इमरजेंसी में संवेदनशील इलाकों तक पहुंचने के लिए फायर ब्रिगेड दिन में पांच से सात मिनट का समय ले रही है। गुरुवार को इसके लिए ड्रिल की गई और पुलिस लाइन से दो गाड़ियों को सैन्य क्षेत्र तक समय मापने के लिए भेजा गया। सायरन बजाते हुए गाड़ियां संवेदनशील इलाकों तक पहुंची। देखा किया पुलिस लाइन से संवेदनशील स्थानों तक पहुंचने के लिए दमकल को कितना समय लग रहा है। रात में यह टाइम और भी कम हो जाएगा। दूसरी ओर, कंकरखेड़ा इलाके में भी एक फायर टैंडर को खड़ा कराया गया है, ताकि संवेदनशील स्थानों तक तुरंत पहुंचा जा सके। संवेदनशील इलाकों के आसपास लगे तमाम फायर हाइड्रेंट का रिकार्ड भी निकाला गया है और इनकी स्थिति देखी जा रही है। जो भी खराब हाइड्रेंट हैं, उन्हें ठीक करा पानी सप्लाई के लिए शुरू कराया जा रहा है। आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड बुलाई अलर्ट के बाद फायर टीम ने अपने फोम टैंडर और अन्य उपकरणों को दुरुस्त कराया है। इनको क्रियाशील स्थिति में रखा जा रहा है। अलर्ट जारी किया गया है कि परतापुर और घंटाघर पर मौजूद फायर टीम भी अलर्ट पर रहे और इमरजेंसी में तुरंत मौके पर पहुंचे। सूत्रों की मानें तो आसपास के जिलों से भी मेरठ में अतिरिक्त फायर टैंडर को बुलाकर ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। मेडिकल टीम को साथ रखेंगे दमकल टीम अपने साथ एंबुलेंस भी लेकर पहुंचेगी और इसके साथ ही मेडिकल टीम साथ रहेगी। इसके लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। ऐसे में तुरंत मेडिकल सुविधा मिल पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।