Meerut Prepares for Air Attacks Amid India-Pakistan Tensions with Traffic Management System आईटीएमएस के पीए सिस्टम से जनता तक पहुंचेंगे संदेश, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Prepares for Air Attacks Amid India-Pakistan Tensions with Traffic Management System

आईटीएमएस के पीए सिस्टम से जनता तक पहुंचेंगे संदेश

Meerut News - मेरठ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बाद शहर हवाई हमलों के लिए तैयार हो रहा है। मॉक ड्रिल के माध्यम से तैयारियों को तेज किया गया है। आठ चौराहों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और पब्लिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 9 May 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
आईटीएमएस के पीए सिस्टम से जनता तक पहुंचेंगे संदेश

मेरठ। कार्यालय संवाददाता भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बाद शहर हवाई हमलों का सामना करने के लिए तैयार हो रहा है। मॉक ड्रिल के जरिए तैयारियों को रफ्तार दी गई है। शहर के चौराहों पर लगा आईटीएमएस सिस्टम भी भागीदारी निभाएगा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तीन वर्ष पहले आठ चौराहों को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस किया गया। नगर निगम में कंट्रोल रूम बनाया गया, जहां बैठकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी इन आठ चौराहों की ट्रैफिक व्यवस्था को पैनापन देने का काम करने लगे। ट्रैफिक के लिए तैयार किया गया यह सिस्टम अब सीमा पर तनाव पैदा होने के बाद शहर को विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए भी तैयार करेगा।

यहां पब्लिक अनाउंस सिस्टम लगे हैं। कंट्रोल रूम में बैठकर इन आठ चौराहों पर एक साथ संदेश दिया जा सकता है। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र का कहना है कि आठों चौराहों का पब्लिक अनाउंस सिस्टम अप टू डेट है। इमर्जेंसी के समय में लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।