ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल सीमा पर अलर्ट, सड़क से पगडंडियों तक बढ़ी चौकसी
सुरक्षा एजेंसियां खुली सीमा के मुख्य और पगडंडी रास्तों पर गश्त कर रही हैं। सरहद आर-पार करने वालों की सघन जांच की जा रही है। सीमा पर वाहनों और लोगों की सघन जांच की जा रही है। एसएसबी डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। हर किसी का पहचान पत्र देखा जा रहा है।

Alert on Nepal border after Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। तनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। सोनौली और ठूठीबारी मुख्य सीमा के साथ खुली सीमा की सड़क से पगडंडियों तक निगरानी की जा रही है। बिना सघन जांच पड़ताल के किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियां खुली सीमा के मुख्य और पगडंडी रास्तों पर गश्त कर रही हैं। सरहद आर-पार करने वालों की सघन जांच की जा रही है। सीमा पर वाहनों और लोगों की सघन जांच की जा रही है। एसएसबी डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। पहचान पत्र देखा जा रहा है। एसएसबी और पुलिस के जवान संयुक्त रूप से लोगों की जांच कर रहे हैं। नेपाल से भारत प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच हो रही है। सीमा पर लगे सीसी कैमरों और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। आला अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
मॉक ड्रिल आज, सायरन बजने के बाद ब्लैक आउट
गृह मंत्रालय और पुलिस राज्य मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराने के लिए मंगलवार की शाम महाराजगंज पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दस विभागों के साथ समन्वय बैठक की। इसमें मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिले में दो स्थानों पर मॉक ड्रिल बुधवार को सायं साढ़े छह बजे से शाम सात बजे तक होगी। सबसे पहले सायरन बजेगा। इसके बाद शहर में ब्लैक आउट हो जाएगा। कुछ देर के लिए बिजली काट दी जाएगी।
बैठक में एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह के अलावा एसडीएम सदर रमेश कुमार के साथ मॉक ड्रिल में अहम योगदान देने वाले विभागों के अफसर मौजूद थे। एडिशनल एसपी ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय व राज्य पुलिस कार्यालय के दिशा निर्देश को बताते हुए सिविल डिफेंस तैयारियों की व्यवस्था परखने के लिए जानकारी दी।