accused arrested for raping girlfriend s sisters raids conducted in search of his accomplice गर्लफ्रेंड की बहनों से रेप का आरोपित गिरफ्तार, साथी की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsaccused arrested for raping girlfriend s sisters raids conducted in search of his accomplice

गर्लफ्रेंड की बहनों से रेप का आरोपित गिरफ्तार, साथी की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी

वृद्धा ने आरोप लगाया था कि उनकी 19 वर्षीय पौत्री का इलाके के कृष्णा नाम के युवक से प्रेम संबंध थे। इस साल फरवरी में वह खाटू श्याम के दर्शन करने गई थीं। आरोप है कि इस दौरान बड़ी पौत्री ने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाया। जिसका विरोध 2 नाबालिग पौत्रियों ने किया।

Ajay Singh संवाददाता, कानपुरWed, 7 May 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
गर्लफ्रेंड की बहनों से रेप का आरोपित गिरफ्तार, साथी की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी

यूपी के कानपुर की फजलगंज पुलिस ने प्रेमिका की दो नाबालिग बहनों से रेप करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। पुलिस, आरोपित प्रेमी के साथी की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपित प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रेमिका के बहनों के साथ दुष्कर्म किया था।

फजलगंज निवासी वृद्धा ने आरोप लगाया था कि उनकी 19 वर्षीय पौत्री का इलाके के कृष्णा नाम के युवक से प्रेम संबंध थे। बीती फरवरी को वह खाटू श्याम के दर्शन करने गई थी। आरोप है कि इस दौरान बड़ी पौत्री ने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाया। जिसका विरोध दो नाबालिग पौत्रियों ने किया। आरोपित कृष्णा ने अपने साथी प्रथम के साथ मिलकर दोनों नाबालिग पौत्रियों के साथ दुष्कर्म किया।

ये भी पढ़ें:बड़ी बहन ने 2 छोटी बहनों का प्रेमी और दोस्‍त से कराया रेप, सच्‍चाई खुली तो...

अप्रैल महीने में उन्होंने बड़ी पौत्री को डांटा तो उसने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि किशोरियों का मेडिकल परीक्षण और कोर्ट के सामने बयान कराने के बाद आरोपित कृष्णा को जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:बजेगा सायरन, यूपी के जिलों में होगा ब्‍लैक आउट; जानें टाइम और क्‍या करना है आपको

बड़ी बहन के आत्‍महत्‍या करने के बाद खुला मामला

इस मामले में बड़ी बहन के आत्‍महत्‍या करने के बाद यह मामला खुला। मिली जानकारी के अनुसार अपनी गर्लफ्रेंड के परिवारीजनों की गैर मौजूदगी में कृष्‍णा उनके घर आता था। धीरे-धीरे इसकी भनक छोटी बहनों को लगने लगी। बड़ी बहन को भी इसका अंदाजा हो गया था। आरोप है कि उसी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्‍त से दो छोटी नाबालिग बहनों का रेप करा दिया।

छोटी बहनें उसकी अय्याशी में खलल डाल रही थीं। छोटी बहनों ने अपनी बड़ी बहन की हकीकत दादी से बता दी। घरवालों को इसका पता चला तो वे दंग रह गए। सच्‍चाई खुलने के बाद शर्म और डर से आरोपी बड़ी बहन ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी मौत के करीब 2 हफ्ते बाद यह मामला सामने आया।