आठ बाढ़ पंपिंग स्टेशन बारिश से पहले नहीं सुधरे तो डूबेंगे इलाके
Lucknow News - नगर निगम ने वर्षा ऋतु से पहले बाढ़ पंपिंग स्टेशनों की तकनीकी जांच की, जिसमें आठ प्रमुख स्टेशनों में विद्युत उपकरणों की खामियां पाई गईं। यदि इन खराब उपकरणों को ठीक नहीं किया गया, तो बारिश में शहर के कई...

नगर निगम ने वर्षा ऋतु से पहले शहर के बाढ़ पंपिंग स्टेशनों की तकनीकी जांच कराई, जिसमें आठ प्रमुख स्टेशनों में विद्युत उपकरणों की खामियां सामने आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर, मोटर, विद्युत पैनल और फ्लड लाइट्स खराब हैं। अगर बारिश से पहले इन्हें ठीक नहीं कराया गया तो शहर के कई इलाके टापू बनेंगे। लोगों की घर गृहस्थी फिर डूबेगी। बारिश के दौरान शहर के बाढ़ पंपिंग स्टेशनों से पानी खींचकर गोमती में डाला जाता है। बाढ़ पंपिंग स्टेशनों के खराब होने से पानी नहीं जा पाता है। इससे नाले ओवर फ्लो होते हैं, जिसका असर बारिश में कॉलोनियों में जलभराव के रूप में होता है।
अधिशासी अभियंता बाढ़ ने पांच अप्रैल को निरीक्षण किया तो पता चला कि कई बाढ़ पंपिंग स्टेशनों की स्थिति खराब है। कहीं ट्रांसफार्मर खराब हैं तो कहीं मोटर। ऐसे में इन्हें अगर सही नहीं कराया जाता है तो जलभराव होना तय है। अधिकारियों ने कहा कि वह इन्हें ठीक करने का निर्देश दे चुके हैं। नगर निगम के प्रभारी अधिशासी अभियंता बाढ़ ने पंपिंग स्टेशनों पर टीमों की तैनाती करने का आदेश किया है। प्रयास किया जा रहा है कि जून से पहले सभी पंपिंग स्टेशन क्रियाशील हो जाएं, ताकि बरसात के दौरान जलभराव से बचाव हो सके। ---------------- इंजीनियरों को निरीक्षण में मिली इन आाठ स्टेशनों में खमियां --सरकटा नाला (बैरल संख्या-32) में 400 केवीए ट्रांसफार्मर खराब, मरम्मत की जरूरत है। --बुद्धा पार्क (बैरल संख्या-23) में 90 एचपी मोटर और पैनल में खराबी, सर्विसिंग व ठीक कराने की जरुरत। --हाथी पार्क (बैरल संख्या-13) के 40 एचपी की मोटरें और पैनल खराब हैं। --वजीरगंज (बैरल संख्या-14) में 1 व 5 की 150 एचपी की दो मोटरें, तीन पैनल और दो ट्रांसफार्मर खराब हैं। --घसियारी मंडी (बैरल संख्या-15) में मोटर संयोजन और डिलीवरी लाइन में खराबी है। --हार्डिंग ब्रिज (बैरल संख्या-34) में भी 400 केवीए ट्रांसफार्मर खराब, मरम्मत होनी है। --बादशाह नगर (बैरल संख्या-10) में 50 एचपी की चार पैनल व एलाइमेंट खराब --गोमती नगर में 1000 केवीए ट्रांसफार्मर में खराबी है। सही कराने का निर्देश
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।