ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया, जिससे देशवासियों में खुशी का माहौल है। विभिन्न संगठनों ने सेना की सराहना की और छात्रों ने भी सलामी दी। पूर्व...

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर स्ट्राइक किए जाने से देशवासियों में खुशी का माहौल है। विभिन्न संगठनों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारतीय सेना की प्रशंसा की और क्षेत्रवासियों ने सेना को बधाई दी। बुधवार को वीरभद्र स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में विरक्त वैष्णव मंडल समिति एवं अखिल भारतीय संत समिति ने बैठक आयोजित की। विरक्त वैष्णो मंडल समिति के अध्यक्ष जगतगुरु स्वामी दयाराम देवाचार्य ने कहा कि बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 पर्यटकों की गोली मारी थी और हत्या कर दी थी। इस आतंकी हमले में कई महिलाओं ने अपने पतियों को खो दिया।
इस हमले का जवाब देने के लिए भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया और पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानो पर हमला किया और आतंकियों को मार गिराया। भारतीय सेना ने पहलगाम में अपना सिंदूर खो देने वाली महिलाओं को न्याय दिया है। जो बड़े ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अगर संत समाज की जरूरत पड़ेगी, तो लड़ाई में संत समाज सेना के साथ खड़े होकर बंदूक चलाएगा। लेकिन भारत का स्वाभिमान अपनी माता का सुहाग नहीं मिटने दिया जाएगा। तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि पाकिस्तान में नौ आतंकियों के ठिकानों पर हमला ऑपरेशन सिंदूर के सफल मिशन की खुशी से तमाम संतों में खुशी की लहर है। भारतीय सेना को पाकिस्तान को जड़ से मिटा देना चाहिए। ताकि दुबारा भारत में आतंकवादी गतिविधियां न हो सके। मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी वृंदावन दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी दुर्गादास, महामंडलेश्वर स्वामी गणेश दास महाराज, महामंडलेश्वर भारत भूषण दास महाराज, स्वामी अखंडानंद सरस्वती, महंत छोटन दास, महंत अमर दास, महंत करुणा शरण, महंत सीताराम दास, स्वामी अयोध्या दास रामायणी आदि उपस्थित रहे। आतंकवाद पर कड़ा प्रहार है ऑपरेशन सिंदूर: प्रेमचंद ऋषिकेश। पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि भारत की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करती है। उन्होंने पीएम मोदी सहित सेना के जवानों को बधाई दी। कहा कि यह भारत की कुटनीतिक जीत है, जिसमें वहां की जनता को नुकसान पहुंचाए बिना आतंकवाद पर गहरा प्रहार किया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों और उनके समर्थकों को अपने यहां पनाह देता है, ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना ने जो साहसिक परचम देते हुए आतंकवाद पर चोट पहुंचाई है, वह सराहनीय है। ----- छात्रों ने भारतीय सेना को दी सलामी रायवाला। मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्री-प्राइमरी कक्षा के नन्हें बच्चों ने भारतीय सेना को सलामी दी। बच्चों ने तिरंगे झंडे के साथ “जय हिंद” की सुंदर फॉर्मेशन बनाकर भारतीय सेना को सैल्यूट किया। इसके बाद बच्चों ने भारतीय सेना के समर्थन में नारे लगाए। विद्यालय की निदेशक निकिता पंजवानी ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल अभियान के सम्मान में आज सभी खुश है। प्रधानाचार्या विधि गुप्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सशक्त प्रतिशोध लिया गया है। जो इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया है। ----- ऑपरेशन सिंदूर पर बांटी मिठाई यमकेश्वर। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद देर रात भारतीय सेना द्वारा किए गए आपरेशन सिंदूर के जश्न को यमकेश्वर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई गई। मंडल अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल रावत ने कहा कि हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है, आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में हर एक भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। मौके पर मंडल महामंत्री मनोज बडोला, जिला सह संयोजक मीडिया मनोज खत्री, पूर्व सैनिक सम्पूर्ण सिंह, भगत सिंह, उपेंद्र नेगी, मधु देवी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।