शैक्षणिक संस्थानों में मॉक ड्रिल और चला जागरूकता अभियान
- अंबेडकर विश्वविद्यालय और हिंदू कॉलेज में भी हुआ जागरूकता के लिए कार्यक्रम

राजधानी में विभिन्न स्कूलों के मॉक ड्रिल के अलावा शैक्षणिक संस्थानों में भी जागरूकता अभियान चलाया गया। राजधानी के कई निजी स्कूलों में मॉक ड्रिल हुई। पूर्वी दिल्ली में एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के अलावा मॉडर्न पब्लिक स्कूल, शालीमार बाग सहित तमाम स्कूलों में ‘ऑपरेशन अभ्यास के अंतर्गत आयोजित मॉक ड्रिल हमारे छात्रों को अप्रत्याशित आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। मॉडर्न पब्लिक स्कूल शालीमार बाग की प्रिंसिपल डा.अल्का कपूर ने बताया कि हाल ही में हुई एयरस्ट्राइक प्रतिक्रियाओं और आतंकवादी खतरों के मद्देनजर भारत सरकार की राष्ट्रीय तैयारियों को सुदृढ़ करने की पहल के अनुरूप, हमारे छात्रों ने इस अभ्यास में सक्रिय भागीदारी की, जिसमें उन्होंने सीखा कि किस प्रकार से शरण लेनी है, प्राथमिक उपचार देना है, साथियों की सहायता करनी है और किसी भी संकट की स्थिति में शांतिपूर्वक प्रतिक्रिया देनी है।
यह तैयारी उन्हें आपदा प्रबंधन की जानकारी के साथ-साथ नागरिक जिम्मेदारी और एकता का भी भाव प्रदान करेगी। हम दिल्ली निदेशालय शिक्षा का आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने इस जागरूकता कार्यक्रम को अनिवार्य किया। हम एक सुरक्षित, सतर्क और तैयार स्कूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अलावा राजधानी के डा.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने जागरूकता और तैयारी अभ्यास आयोजित किया। विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा छात्रों और संकाय के साथ एक जागरूकता और तैयारी अभ्यास आयोजित किया गया। इस अभ्यास के दौरान, छात्रों को युद्ध की स्थिति में अपनाई जाने वाली सुरक्षा उपायों के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। उन्हें कई स्थितियों में फंसे होने और उन्हें कैसे बचाना इसके बारे में विस्तार से बताया गया। विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए वीडियो और पोस्टर भी साझा किए गए और चर्चा की गई। छात्रों और संकाय को सक्रिय रूप से अपने साथियों, पड़ोसियों और पारिवारिक संबंधों में इस महत्वपूर्ण जानकारी को फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अभ्यास के हिस्से के रूप में, छात्रों के साथ सायरन, बमबारी आदि की विभिन्न स्थितियों को साझा किया गया ताकि उनकी प्रतिक्रियाओं को समझा जा सके और आवश्यकता अनुसार उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके। निर्देशात्मक सामग्री भी वितरित की गई। वहीं डीयू के हिंदू कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मॉक ड्रिल संबंधी आयोजन हुआ। आयोजन में महाविद्यालय के संपदा अधिकारी एवं पूर्व सैन्य अधिकारी अनुज गुप्ता ने आपात स्थितियों में रक्षा संबंधी उपायों की विस्तृत जानकारी दी। गुप्ता ने बताया कि भारतीय सेना सभी प्रकार की चुनौतियों के लिए सक्षम है लेकिन नागरिकों को विशेष परिस्थितियों में अपने दायित्वों को समझना आवश्यक है। सांगानेरिया सभागार में हुए इस आयोजन में गुप्ता ने भगदड़, आग और तनाव की स्थितियों में भीड़ प्रबंधन तथा घायल लोगों की मदद के तरीके बताए। गुप्ता ने युवा विद्यार्थियों का आह्वान किया कि देश की सेवा के लिए हर कार्य को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। गुप्ता ने मंच पर विद्यार्थियों के सहयोग से घायलों को उठाने तथा अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग का उदाहरण भी दिया। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा निर्मित सतर्कता विषयक फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। संयोजन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने कहा कि देश सर्वोपरि है और हम सब भारत की रक्षा व सम्मान के लिए तत्पर हैं। आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और सह शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।