OnePlus करेगा बड़ा धमाका, 7800mAh की बैटरी के साथ जल्द ला रहा नया फोन
अब एक नई लीक से पता चलता है कि कंपनी 6260mAh से भी बड़ी बैटरी वाले एक फ्लैगशिप डिवाइस पर काम कर रही है, जिसकी बैटरी क्षमता 7800mAh तक हो सकती है।

सिलिकॉन-कार्बन बैटरियों ने स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है, जिससे कंपनियां अब छोटे साइज के फोनों में भी बड़ी बैटरी फिट कर पा रही हैं। OnePlus 13T इसका बेहतरीन उदाहरण है, जिसमें 6260mAh की बैटरी दी गई है। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इससे भी बड़ी बैटरी वाले एक फ्लैगशिप डिवाइस पर काम कर रही है, जिसकी क्षमता 7800mAh तक हो सकती है।
यह नया लीक Weibo पर जाने-माने टिप्सटर Digital Chat Station के जरिए सामने आया है। उन्होंने बताया कि Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन तैयार किया जा रहा है, जिसमें करीब 7,800mAh की बैटरी होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फोन में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
हालांकि उन्होंने पोस्ट में OnePlus का नाम नहीं लिया, लेकिन कई यूजर्स का मानना है कि यह अगला OnePlus फ्लैगशिप ही होगा यानी या तो OnePlus 14 या फिर OnePlus 15। इतनी बड़ी बैटरी को फोन में फिट कर पाना सिलिकॉन-कार्बन तकनीक की वजह से संभव हुआ है। इससे फोन का साइज बढ़े बिना बैटरी की क्षमता काफी बढ़ जाती है।
सिलिकॉन-कार्बन बैटरी के साथ आया है OnePlus 13T
OnePlus 13T में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी का उपयोग किया गया है, जिससे 6.32-इंच स्क्रीन वाले कॉम्पैक्ट डिवाइस में 6,260mAh बैटरी मिलना आसान हुआ है। हालांकि यह डिवाइस भी Snapdragon 8 Elite SoC से लैस है, लेकिन यह OnePlus 13 जैसे फ्लैगशिप फीचर्स जैसे टॉप कैमरा सिस्टम, फास्ट चार्जिंग या वायरलेस चार्जिंग को शामिल नहीं करता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।