28 मिनट में फुल चार्ज होने वाला OnePlus का 5G फोन हुआ 7000 रुपये सस्ता, हाथ से न जानें दें Deal
वनप्लस की समर सेल में वनप्लस.इन पर OnePlus Nord 4 पर भारी छूट मिल रही है। इस फोन को आप 7000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

अगर आप OnePlus का नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये मौका हाथ से न जाने दें। वनप्लस की समर सेल में वनप्लस.इन पर OnePlus Nord 4 पर भारी छूट मिल रही है। इस फोन को आप बैंक छूट के साथ 7000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। वनप्लस का यह फोन ढेर सर AI फीचर्स, 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जिससे फोन 28 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। अगर आपका बजट 25,000 रुपये में एक बढ़िया परफॉर्मेंस, डिजाइन और बैटरी बैकअप वाला फोन ढूंढ रहे हैं, तो OnePlus Nord 4 एक शानदार डील है।
OnePlus Nord 4 पर सबसे बड़ी छूट
OnePlus Nord 4 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अभी वनप्लस की वेबसाइट पर 29,499 में बेचा जा रहा है। इस फोन पर 4500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। जिससे आप फोन को 25,999 रुपये में खरीद पाएंगे। नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी है, जिसमें आप केवल 4,971 रुपये प्रति माह के हिसाब से 6 महीने में भुगतान कर सकते हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
OnePlus Nord 4 में है शानदार फीचर्स
फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक यह फोन सिर्फ 28 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। फोन 6.74-इंच 1.5K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2150 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
यह फोन Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी (OIS), 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 16MP से सेल्फी कैमरा के साथ आता है। फोन 4 साल तक Android OS अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स से लैस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।