दो कलर में आएगा 7200mAh बैटरी वाला रियलमी फोन, हैवी टास्क के दौरान भी गर्म नहीं होगा realme gt 7 with 7200 mah battery colour options teased along with key speficications, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt 7 with 7200 mah battery colour options teased along with key speficications

दो कलर में आएगा 7200mAh बैटरी वाला रियलमी फोन, हैवी टास्क के दौरान भी गर्म नहीं होगा

Realme GT 7 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने फोन के कलर ऑप्शन को टीज कर दिया है। Realme GT 7 में बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस के लिए दुनिया का पहला ग्रैफीन पर बेस्ड आइससेंस डिजाइन मिलेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on

Realme GT 7 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने फोन के कलर ऑप्शन को टीज कर दिया है। Realme GT 7 में बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस के लिए दुनिया का पहला ग्रैफीन पर बेस्ड आइससेंस डिजाइन मिलेगा। जीटी सीरीज के फोन को अप्रैल में चीनी बाजार में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट और 7200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें 50-मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP69 रेटिंग है।

दो कलर में आएगा 7200mAh बैटरी वाला रियलमी फोन, हैवी टास्क के दौरान भी गर्म नहीं होगा
Realme GT 7 Colour Options

Realme GT 7 में आइससेंस डिजाइन

एक प्रेस रिलीज के जरिए, रियलमी ने घोषणा की कि भारत में रियलमी GT 7 आइससेंस ब्लू और आइससेंस ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। यह आइससेंस ग्राफीन के साथ डेब्यू करेगा, जो इंडस्ट्री का पहला थर्मल सॉल्यूशन है जो ग्राफीन का उपयोग करता है, यह एक एडवांस्ड लैब-डेवलप मटेरियल है जिसमें स्टैडर्ड ग्रेफाइट फिल्मों की तुलना में 10 गुना अधिक थर्मल कंडक्टिविटी है।

बैक पैनल और डिस्प्ले दोनों में एंबेडेड, आइससेंस ग्रैफेन तकनीक का दावा है कि यह एफिशियंट हीट डिसिपेशन प्रदान करती है, जिससे हैवी टास्क के दौरान हाई परफॉर्मेंस बनाए रखा जा सकता है। इसके अलावा, Realme GT 7 "स्किन-टच टेम्परेचर कंट्रोल" सिस्टम के साथ आता है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि बाहर के तापमान के अनुसार खुद को एडजस्ट कर लेता है, जिससे फोन गर्मी में ठंडा और ठंड में गर्म रहता है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Realme GT 7 Colour Options

कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन में मेटल टेक्सचर के साथ इंडियम लेजर-एच्ड फ्रेम है। रियलमी ने स्किन-फ्रेंडली और एंटी-स्लिप टच एक्सपीरियंस देने के लिए फोन के बैक कवर पर प्रो-गेमिंग कोटिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है।

चीन में इतनी है Realme GT 7 की कीमत

रियलमी GT 7 को पिछले महीने चीन में 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 2599 (लगभग 30,400 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। फोन जल्द भारतीय बाजार में एंट्री करेगा।

GT सीरीज फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट पर चलता है और इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का फुल-एचडी प्लस (1280x2800 पिक्सेल) OLED डिस्प्ले है। इसमें 50-मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। इसमें धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP69 रेटिंग है और इसमें 7700mm sq वीसी कूलिंग चैंबर शामिल है। फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7200mAh की बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।