प्रीमियम कैमरा वाला फोन 15,500 रुपये सस्ते में, Google Pixel पर धाकड़ डील
गूगल पिक्सल लाइनअप के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Google Pixel 9 Pro XL पर जबरदस्त डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। यह फोन Flipkart से 15 हजार रुपये से ज्यादा की छूट पर खरीद सकता है।

सबसे पावरफुल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में से एक की बात करें तो Google Pixel लाइनअप भी लिस्ट का हिस्सा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर चल रही सेल में ग्राहकों को Google Pixel 9 Pro XL सबसे बड़ी छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस पर बड़े फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर का फायदा भी दिया गया है। आइए इस डील के बारे में विस्तार से बताते हैं।
गूगल के सबसे पावरफुल मोबाइल हार्डवेयर में Gemini AI का सपोर्ट दिया गया है और इसमें सर्कल-टू-सर्च जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस डिवाइस को सबसे पहले लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट्स दिए जाते हैं। Google Pixel 9 Pro XL में फ्लैगशिप कैमरा सेटअप बैक पैनल पर दिया गया है और सामने भी 42MP मेन कैमरा मिलता है। परफॉर्मेंस के मामले में भी यह डिवाइस दमदार है और इसमें Tensor G4 प्रोसेसर दिया गया है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Google Pixel 9 Pro XL पर खास डिस्काउंट
गूगल के अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन Google Pixel 9 Pro XL को भारतीय मार्केट में 124,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन इसे अब Flipkart पर 114,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट करने की स्थिति में 5,500 रुपये की एक्सट्रा छूट दी जा सकती है। इस तरह कुल डिस्काउंट 15,500 रुपये पर पहुंच जाता है।
पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में अधिकतम 38,150 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। इसे हेजल, ऑब्सिडियन, पोर्सेलिन और रोज क्वॉर्ट्स कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Google Pixel 9 Pro XL के स्पेसिफिकेशंस
डिवाइस में 6.8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह डिवाइस Google के Tensor G4 प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 50MP मेन सेंसर, 48MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं, जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। सेल्फी के लिए, इसमें 42MP का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 5060mAh की है, जो 37W फास्ट चार्जिंग और 23W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।