भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) लगातार ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पेश कर रही हैं जो न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि बेहतरीन बेनिफिट्स के साथ आते हैं। खासकर 300 रुपये से कम की कीमत में मिलने वाले ये प्लान्स उन यूजर्स के लिए परफेक्ट हैं जो बजट में रहकर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डेटा और एक्स्ट्रा सुविधाएं चाहते हैं।
अगर आप भी एक ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें कम खर्च में ज़्यादा फायदा मिले, तो यहां हम आपको Jio, Airtel और Vi के चुनिंदा सबसे बढ़िया प्रीपेड प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं। ये प्लान्स न सिर्फ आपकी रोजाना की जरूरतों को पूरा करते हैं, बल्कि ओटीटी सब्सक्रिप्शन, डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ भी आते हैं। तो आइए जानते हैं 300 रुपये से कम कीमत में कौन दे रहा है सबसे ज्यादा फायदा।
एयरटेल के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को हर दिन 1GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इसके साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ाना 100 SMS की सुविधा दी जाती है। एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के तौर पर इसमें स्पैम अलर्ट और फ्री हेलोट्यून की सुविधा भी शामिल है। इस प्लान की वैधता 28 दिन है।
रिलायंस जियो का 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी हर दिन 1GB डेटा के साथ आता है। इसमें लोकल और STD के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान के साथ यूज़र्स को जियो ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री एक्सेस भी मिलता है। प्लान की वैधता 23 दिन है।
Vodafone Idea के 299 रुपये प्लान में यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही इस प्लान में 3GB एक्स्ट्रा डेटा, Vi Movies & TV का फ्री सब्सक्रिप्शन, वीकेंड डेटा रोलओवर और रात भर बिना डेटा कटे इंटरनेट इस्तेमाल (Binge All Night) जैसे बेहतरीन फायदे भी मिलते हैं। इसकी वैधता 28 दिन है।