Pakistan Army Reports Injuries from Indian Drone Attacks Amid Rising Tensions ऑपरेशन सिंदूर:: भारत के हमले में पाक सेना के चार जवान घायल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistan Army Reports Injuries from Indian Drone Attacks Amid Rising Tensions

ऑपरेशन सिंदूर:: भारत के हमले में पाक सेना के चार जवान घायल

पाकिस्तान की सेना ने बताया कि लाहौर में भारत के ड्रोन हमले में चार जवान घायल हुए हैं। सेना ने इजरायल निर्मित 25 ड्रोन को गिराने का दावा किया है। अमेरिका ने लाहौर में अपने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर:: भारत के हमले में पाक सेना के चार जवान घायल

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाक सेना के प्रवक्ता ले. जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने गुरुवार को बताया कि लाहौर में भारत के ड्रोन हमले में पाक सेना चार जवान घायल हुए हैं। सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि ये ड्रोन लाहौर के पास गिरा था। सेना ने बताया कि लाहौर कैंटोमेंट क्षेत्र में चार ड्रोन से हमला किया गया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सेना ने इजरायल निर्मित 25 भारतीय ड्रोन को अलग-अलग स्थानों पर गिराया गया है। कराची और लाहौर से ड्रोन का मलबा भी बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत लगातार ड्रोन से हमले कर रहा।

इसको लेकर पाक सेना सतर्क है। अमेरिका ने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी पाकिस्तान के लाहौर स्थित अमेरिका के वाणिज्य दूतावास ने अपने कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए कह दिया है। दूतावास ने कहा कि लाहौर के आसपास ड्रोन और हवाई गतिविधियां बढ़ सकती हैं। ऐसे में सभी को सलाह दी जाती है कि जो लोग लाहौर एयरपोर्ट के आसपास रहते हैं वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। वहीं जो अमेरिकी नागरिक संघर्ष वाले क्षेत्रों में हैं वे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें। संघर्ष वाले स्थानों के आसपास रहना सुरक्षित नहीं है। गुजरात में पाक सीमा के पास ड्रोन जैसा मलबा भुज, एजेंसी। गुजरात में भारत- पाक सीमा पर ड्रोन जैसी वस्तु का मलबा बरामद हुआ है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सुबह खावड़ा गांव में ये मलबा मिला। गुजरात पुलिस ने बताया, मलबा जब बरामद किया गया उससे पहले केंद्र सरकार ने जानकारी दी थी कि पाकिस्तान ने कई जगह हमले की कोशिश की है। कच्छ पश्चिम के पुलिस अधीक्षक विकास सुंडा ने बताया कि हाई वोल्टेज पावर ट्रांसमिशन लाइन के नीचे ये मलबा बरामद किया गया। मलबा जहां से बरामद हुआ वो स्थान पाक सीमा से महज 20 किलोमीटर दूर है। अनुमान लगाया जा रहा कि ये ड्रोन का मलबा है। एयरफोर्स ने मलबे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच के आधार पर ये पता नहीं चल सका कि ड्रोन किसका है। संभावना जताई जा रही है कि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर ड्रोन गिर गया हो। अमृतसर में धातु का मलबा मिला अमृतसर, एजेंसी। भारत- पाक में तनातनी के बीच अमृतसर में धातु का मलबा मिला है। स्थानीय लोगों का दावा है कि जो मलबा बरामद हुआ है वो मिसाइल का है। संदिग्ध मलबा मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मलबे को कब्जे में ले लिया गया है। जांच के बाद स्पष्ट होगा कि मलबा किसका है। जेठुवाल गांव के लोगों ने बताया कि खेतों में धातु के टुकड़े देखे गए इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि हालांकि मलबे की वजह से किसी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा और आगे की जांच शुरू कर दी है। अमृतसर से कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह अंजुला ने भी मौके का मुआयना किया और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।