OPPO के 7000mAh बैटरी वाले फोन का जमकर चला जादू, बना Flipkart का टॉप रेटेड फोन OPPO 7000mAh battery phone became Flipkart top rated phone achieved high user rating price under 20000 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OPPO 7000mAh battery phone became Flipkart top rated phone achieved high user rating price under 20000 rupees

OPPO के 7000mAh बैटरी वाले फोन का जमकर चला जादू, बना Flipkart का टॉप रेटेड फोन

7000mAh बैटरी और Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर से लैस OPPO K13 5G को Flipkart पर यूज़र्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। दो हफ्तों में ही 4.6-स्टार रेटिंग के साथ यह बना सबसे पसंदीदा मिड-रेंज स्मार्टफोन।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
OPPO के 7000mAh बैटरी वाले फोन का जमकर चला जादू, बना Flipkart का टॉप रेटेड फोन

OPPO ने हाल ही में भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन OPPO K13 5G लॉन्च किया था और अब यह फोन बेहद कम समय में शानदार सफलता हासिल कर चुका है। कंपनी ने आज घोषणा की है कि इस डिवाइस को Flipkart पर 4.6 स्टार की प्रभावशाली रेटिंग मिली है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाले स्मार्टफोन्स में से एक बनाती है। यह रेटिंग फोन की लॉन्चिंग के केवल दो हफ्तों के भीतर हासिल हुई है, और यह दर्शाती है कि यूजर्स के बीच OPPO K13 5G को कितना पसंद किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस फोन की सेल भी Flipkart पर लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद शुरू हुई थी और इतने कम समय में इसे इतने शानदार रिव्यू मिलना एक बड़ी उपलब्धि है।

OPPO K13 5G को मिली 4.6 स्टार रेटिंग

OPPO ने बताया कि यूजर्स ने फोन को 4.6 स्टार रेटिंग दी है और फोन की परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ, डिस्प्ले क्वालिटी और बिल्ड क्वालिटी को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। यही वजह है कि इतने कम समय में यह डिवाइस एक हाई-रेटेड स्मार्टफोन बन चुका है।

ये भी पढ़ें:Nord 5 के आने से पहले ₹7000 सस्ता हुआ OnePlus Nord 4, हाथ से न जानें दें Deal

OPPO K13 5G की कीमत

OPPO K13 5G को कंपनी ने 20,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में एक पावरफुल स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है, जो इसे बजट फ्रेंडली के साथ-साथ परफॉर्मेंस के मामले में भी बेहतरीन ऑप्शन बनाती है।

OPPO K13 5G में हैं शानदार फीचर्स

OPPO K13 5G फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि इस सेगमेंट में एक दमदार चिपसेट माना जाता है। इसके अलावा, इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसे 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है यानी कम समय में ज्यादा चार्ज और ज्यादा बैकअप।

डिस्प्ले की बात करें तो OPPO K13 5G में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इससे यूजर्स को स्मूद स्क्रॉलिंग और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

कैमरा सेटअप में भी यह फोन पीछे नहीं है। इसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करता है। फोन को Icy Purple और Prism Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:4K QLED डिस्प्ले, डॉल्बी ऑडियो के साथ आए 43 और 55 इंच के Smart TV, कीमत ₹27,999

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।