घर बैठे SIM का सपना अधूरा! Jio और Airtel अब 10 मिनट में नहीं डिलीवरी करेगी SIM, जानिए वजह
रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपने Express SIM Delivery प्लान को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है। यह कदम Department of Telecommunications (DoT) के निर्देश के बाद उठाया गया है। जानिए पूरी वजह:

भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री में SIM कार्ड की घर-घर डिलीवरी को लेकर शुरू हुई नई पहल फिलहाल रोक दी गई है। रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपने Express SIM Delivery प्लान को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है। यह कदम Department of Telecommunications (DoT) के उस निर्देश के बाद उठाया गया है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र ऐसी सेवाओं पर आपत्ति जताई गई थी। आपको बता दें कि Zomato के स्वामित्व वाले Blinkit और Airtel ने मिलकर 15 अप्रैल से Airtel SIM कार्ड की क्विक होम डिलीवरी सर्विस शुरू की थी। कुछ चुनिंदा मार्केट्स में यह सर्विस शुरू की गई थी जिस पर अब दूरसंचार विभाग ने रोक लगवा दी है।
क्या था Jio का प्लान?
16 अप्रैल को Jio ने DoT को एक पत्र लिखा था, जिसमें बताया गया कि वह 25 अप्रैल से अपनी Express SIM Delivery Service शुरू करने जा रहा था। लेकिन दूरसंचार विभाग के दखल के बाद कंपनी ने योजना रोक दी है। क्योंकि सरकार चाहती है कि सिम कार्ड डिलिवर करने से पहले ग्राहक की पहचान को सुनिश्चित किया जाए।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
DoT को क्यों है आपत्ति?
DoT ने ऐसे एक्सप्रेस SIM डिलीवरी मॉडल पर सुरक्षा कारणों से आपत्ति जताई है। इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मामले में एयरटेल को भेजे गए ईमेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया था। कहा जा रहा है कि दूससंचार विभाग के आदेश के बाद कंपनियां अपनी स्कीम को रिव्यू कर रही हैं। वहीं, Blinkit के एक अधिकारी ने पब्लिकेशन को बताया कि सर्विस को केवल कुछ समय के लिए रोका गया है, बंद नहीं किया गया है।
Airtel 49 रुपये घर बैठे डिलीवर कर था SIM
Airtel ने पिछले महीने Blinkit के साथ मिलकर 49 रुपये के सर्विस चार्ज के साथ SIM डिलीवरी सेवा शुरू की थी। लेकिन इसमें ग्राहक SIM मिलने के बाद घर बैठे Self-KYC कर रहे थे। DoT का कहना है कि Aadhaar आधारित KYC प्रक्रिया SIM डिलीवरी से पहले पूरी होनी चाहिए। DoT ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि SIM कार्ड की डिलीवरी से पहले सभी नियमों के अनुसार वेरिफिकेशन पूरा होना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।