सीधे अगले साल करना होगा रीचार्ज, Jio और Airtel दोनों के एक जैसे रीचार्ज प्लान Best Jio and Airtel annual recharge plans with similar pricing and benefits, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best Jio and Airtel annual recharge plans with similar pricing and benefits

सीधे अगले साल करना होगा रीचार्ज, Jio और Airtel दोनों के एक जैसे रीचार्ज प्लान

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों की ओर से कई रीचार्ज प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जो डेली डाटा के साथ सालभर की वैलिडिटी देते हैं। हम इन प्लान्स को एकसाथ लेकर आए हैं और इनकी तुलना की जा सकती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
सीधे अगले साल करना होगा रीचार्ज, Jio और Airtel दोनों के एक जैसे रीचार्ज प्लान

अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें बार-बार रीचार्ज करना पसंद नहीं है तो एनुअल प्लान्स से रीचार्ज करना बेहतर फैसला होगा। भारतीय टेलिकॉम मार्केट में फिलहाल सबसे बड़ा मार्केट शेयर Jio और Airtel के पास है। मजे की बात यह है कि दोनों ही कंपनियां अपने सब्सक्राइबर्स को एक जैसी कीमत वाले एनुअल डेली डाटा प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दे रही हैं। आइए इन प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स की तुलना करते हैं।

Jio का 3,599 रुपये वाला प्लान

कंपनी का एनुअल प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है और यूजर्स को रोज 2.5GB डेली डाटा मिल रहा है। सब्सक्राइबर्स को सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है, साथ ही रोज 100 SMS भी भेजे जा सकते हैं। यूजर्स को 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है और जियो ऐप्स (JioTV, JioAICloud) का ऐक्सेस भी मिलता है। प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा देता है।

ये भी पढ़ें:Netflix का सब्सक्रिप्शन एकदम FREE, अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी

Airtel का 3,599 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का प्लान भी पिछले जियो प्लान जैसे ही बाकी बेनिफिट्स ऑफर करता है लेकिन इसमें 2.5GB के बजाय 2GB डेली डाटा का फायदा मिल रहा है। यूजर्स को Airtel Thanks बेनिफिट्स मिल रहे हैं, जिनमें Airtel Xstream App ऐक्सेस, Apollo 24/7 Circle का तीन महीने का ऐक्सेस और फ्री हेलोट्यून्स मिलती हैं। एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा इस प्लान के साथ मिलता है।

Jio का 3,999 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो यूजर्स को 3,999 रुपये कीमत वाले इस प्लान का चुनाव करने की स्थिति में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2.5GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का ऑप्शन दिया जा रहा है। यूजर्स को JioTV, JioAICloud ऐक्सेस के अलावा सालभर के लिए FanCode सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। यूजर्स को 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है और एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिलता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Prime का मजा FREE में, किसी भी कंपनी का सिम हो.. बन जाएगा काम

Airtel का 3,999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल यूजर्स को जियो के पिछले प्लान जैसे ही सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। यह प्लान सालभर के लिए JioHotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। यह प्लान भी Airtel Xstream App ऐक्सेस, Apollo 24/7 Circle का तीन महीने का ऐक्सेस और फ्री हेलोट्यून्स जैसे Airtel Thanks बेनिफिट्स देता है। अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी इस प्लान के साथ एलिजिबल यूजर्स को दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।