कहीं लड्डू बंटे तो कहीं तिरंगा फहराकर मनाया जश्न
Hardoi News - हरदोई में बुधवार सुबह भारतीय सेना द्वारा सीमा पार आतंकी ठिकानों पर हमले की चर्चा के चलते गर्व की लहर दौड़ गई। हर जगह लोगों ने जवानों की शौर्य की बातें की और मिठाई बांटी। तिरंगा लेकर नारेबाजी की गई।...
हरदोई। बुधवार सुबह उस वक्त गर्व की लहर दौड़ गई जब भारतीय सेना द्वारा सीमा पार आतंकी ठिकानों पर हमले की चर्चा आम हुई। सुबह से देर शाम तक हर कस्बा, गांव, चौपाल और चौराहे पर देश के जवानों के शौर्य, पराक्रम की बातें करके खुशियां मनाई गईं। कहीं लड्डू बंटे तो कहीं मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। पहलगाम के अपराधियों पर हुई कार्रवाई को लेकर सभी खुश दिखे। हाथों में तिरंगा लगाकर लोगों ने नारेबाजी भी की। बोले-हमारे जवानों ने एक बार फिर दिखा दिया कि भारत किसी भी हाल में अपने दुश्मनों को जवाब देना जानता है।
लखनऊ चुंगी के निकट भाजपाइयों ने पटाखे दागे। मिठाई वितरित की। हंसते खिलखिलाते हुए खुशी जताई। माधौगंज में व्यापारियों ने दुकानों के आगे तिरंगे हाथों में लेकर प्रसन्नता दिखाई। राजनीतिक दलों के नेताओं के आवासों के बाहर भी खुशियों का माहौल रहा। सिनेमा रोड पर फोटोग्राफरों ने लड्डू खिलाकर जय हिंद के नारे लगाए। इस दौरान अविचल सिंह, मुनीश सैनी, दीपक कपूर, नवल किशोर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।