Bolero overturned due to tyre burst on Lucknow Shahjahanpur highway 2 dead लखनऊ-शाहजहांपुर हाईवे पर टायर फटने से बोलेरो पलटी, 2 की मौत, आठ घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBolero overturned due to tyre burst on Lucknow Shahjahanpur highway 2 dead

लखनऊ-शाहजहांपुर हाईवे पर टायर फटने से बोलेरो पलटी, 2 की मौत, आठ घायल

हरदोई में लखनऊ-शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार बोलेरो के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।

Pawan Kumar Sharma भाषा, हरदोईWed, 7 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ-शाहजहांपुर हाईवे पर टायर फटने से बोलेरो पलटी, 2 की मौत, आठ घायल

यूपी के हरदोई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कछौना क्षेत्र में मटुआ गांव के पास लखनऊ-शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार बोलेरो के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के मुताबिक वाहन का टायर फट गया था, जिससे वह करीब 200 मीटर दूर जाकर पलट गई थी।

जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार सभी लोग बघौली क्षेत्र में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद जमसारा गांव में अपने घर लौट रहे थे। कछौना क्षेत्र में मटुआ गांव के पास लखनऊ-शाहजहांपुर हाईवे पर टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे एक शख्स गाड़ी से निकल खाई में गिर गया। जबकी एक अन्य छह साल का बच्चा बोलेरों के नीचे आ गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पलटे बोलेरो को हटाने के लिए जेसीबी मंगाया। वहीं, घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक मृतको की पहचान 35 साल के श्याम प्रकाश और 6 साल के योगेश के तौर पर हुई है। दोनों कासिमपुर थाना क्षेत्र के जामसारा के रहने वाले थे। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिमी यूपी अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर बढ़ी निगरानी
ये भी पढ़ें:दिव्यांग ससुर के सामने ही पति ने पत्नी का रेता गला, 6 साल पहले की थी लव मैरिज
ये भी पढ़ें:बीवी को आशिक के संग देख पति ने खोया आपा, फावड़े से कर दी प्रेमी की हत्या

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भिड़ी कार, पांच लोगों की मौत

उधर, जालौन जिले के ऐट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर से कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा सुबह लगभग 4:30 से पांच बजे के बीच हुआ। बहराइच जिले के मोतीपुर निवासी बृजेश कुमार (42) अपने परिवार के साथ झांसी जा रहे थे। उनकी कार थाना ऐट के गिरथन गांव के पास पहुंची कि ड्राइवर को झपकी आ गई और कार डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में चली गई। उसी समय झांसी की ओर से कानपुर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ गया और कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।