परासौली चौकी पर धरने पर बैठे दो किसान ग्रुप में हुई झड़प
Muzaffar-nagar News - परासौली चौकी पर किसानों के दो समूहों ने बकरी-बकरे चोरी के मामले को लेकर धरना दिया। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। एक समूह ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,...

परासौली चौकी पर किसानों के दो ग्रुपों ने आमने सामने बैठकर धरना दिया। पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने पर धरना समाप्त हुआ। गांव परासौली से दो सप्ताह पूर्व 4 बकरी-बकरे चोरी हो गए थे। पीड़ित पक्ष के साथ भाकियू अराजनैतिक के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रहे पिंटू ठाकुर ने पुलिस से नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पिंटू ने परासौली चौकी के बाहर धरना शुरु कर दिया। दूसरी ओर भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आरोपी को बेगुनाह बताते हुए धरना दिया। दोनों गुटों के बीच तीखी झड़पें भी हुई।
चौकी इंचार्ज सुमित कुमार ने दोनों गुटों से एक सप्ताह का समय लेते हुए निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।