नरहा पैक्स का चुनाव 26 मई को
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना के निर्देश पर नरहा पैक्स का चुनाव 26 मई को होगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को 10 और 13 मई को नामांकण पत्र दाखिल करने होंगे। नामांकण पत्रों की समीक्षा 14 और 15 मई को की...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 8 May 2025 12:57 AM

सुप्पी। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के नरहा पैक्स का चुनाव आगामी 26 मई को कराए जायेंगे। प्रखंड के निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ मनीष आनन्द ने बताया कि नरहा पैक्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आगामी 10 एवं 13 मई को नामांकण पत्र दाखिल किए जायेंगे। जबकि नामांकण पत्रों की समीक्षा 14 एवं 15 मई को किया जायेगा। नामांकण पत्र दाखिल किए गये अभ्यर्थियों का नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन 19 मई को, मतदान 26 मई को तथा मतगणना मतदान के तुरंत बाद करायी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।