एयर स्ट्राइक के बाद जिले में हर तरफ जश्न का माहौल
Azamgarh News - आजमगढ़,संवाददाता। ‘ऑपरेशन सिंदूर से यहां लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों के नेस्

आजमगढ़,संवाददाता। ‘ऑपरेशन सिंदूर से यहां लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों के नेस्तनाबूत होने की खबर मिलते ही लोग खुशी से झूमने लगे। उनकी जुबां से निकला-‘जय हिन्द। मिठाइयां भी बांटी गईं। सोशल मीडिया पर सेना की प्रशंसा में कई पोस्ट किए गए। मंगलवार देर रात तक जागने वालों ने जैसे ही टीवी स्क्रीन पर ‘ऑपरेशन सिंदूर की सूचना पढ़ी, वे खुशी से उछल पड़े। एक्स-फेसबुक समेत तमाम प्लेटफार्मों पर उन्होंने पोस्ट करने शुरू कर दिए। भारतीय सेना की बहादुरी की फोटो, ‘न्याय हुआ और ‘जय हिन्द के नारे के साथ संदेश पोस्ट करने लगे।
मॉर्निंग वाक पर निकले बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की। पार्कों में ‘जय हिन्द और ‘भारत माता के जयकारे के नारे लगे। लोग दिनभी टीवी से चिपके रहे। पल-पल की खबर लेते रहे। अस्पतालों में मरीजों और उनके तीमारदारों की खुशी देखते ही बनी। इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के शोरूमों में लोग न्यूज जानने के लिए टीवी स्क्रीन पर नजर गड़ाए रहे। हिसं लालगज के अनुसार ‘ऑपरेशन सिंदूर की खबर मिलते ही लोग जश्न में डूब गए। लालगंज तहसील परिसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में भारतीय सेना जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। एकदूसरे को मिठाई खिलाई गई। तहसील बार अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, अशोक कुमार अस्थाना, इंद्राज चौहान, संतोष कुमार सिंह, अवनीश राम ,कृष्ण कुमार मोदनवाल, अंकुर मिश्रा, शिवेंद्र राय, विशाल सिंह उपस्थित थे। हिसं मेंहनगर के अनुसार तहसील मुख्यालय के अधिवक्ता भवन संघ में बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें भारतीय सेना के हाथों पाकिस्तान के नौ आतंकी अड्डों के ध्वस्त होने की सराहना की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और मिसाइल वैज्ञानिकों को बधाई दी गई। वकीलों ने सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को ऐसी सबक सिखायी जाय कि भविष्य में वह आंखें न उठाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।