Four Arrested in Non-Intentional Murder Case in Sant Kabir Nagar गैर इरादतन हत्या के आरोपी दो सगे भाई समेत चार गिरफ्तार, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFour Arrested in Non-Intentional Murder Case in Sant Kabir Nagar

गैर इरादतन हत्या के आरोपी दो सगे भाई समेत चार गिरफ्तार

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलबाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के दो

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 8 May 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
गैर इरादतन हत्या के आरोपी दो सगे भाई समेत चार गिरफ्तार

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलबाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के दो आरोपी सगे भाई समेत चार को गिरफ्तार किया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि 03 मई 2025 को रात्रि में करीब 10:45 बजे शिकायतकर्ता कुलदीप यादव पुत्र राम लखन यादव निवासी सरैया खलीलाबाद ने तहरीर दिया कि पूर्व के जमीन विवाद को लेकर उसके साथ गांव के ही प्रभुनाथ आदि के जरिए मारपीट की गई है। मारपीट में उसकी 19 वर्षीय चचेरी बहन अनुष्का यादव पुत्री स्वर्गीय रूदल यादव गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल बहन का उपचार के बाद जिला चिकित्सालय से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया था, जहां से चार मई को उचित उपचार के लिए केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया था।

मंगलवार को दोपहर में इलाज के दौरान बहन अनुष्का की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पूर्व में दर्ज मुकदमें में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई गई। सूचना के आधार पर नवीन मंडी चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल आकाश कुमार, नरेश गुप्ता, कांस्टेबल श्याम नारायण यादव ने बुधवार को जोरवा रेलवे क्रासिंग के पास से आरोपी प्रभुनाथ, श्रीराम, इन्दल यादव, दीपक यादव को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने चारों आरोपियों को जेल भेजवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।