वाहन की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत
देवरी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई। महिला किसान अझोला देवी ने बताया कि वह शादी समारोह में गई थी जब यह घटना हुई। घटना में उसकी...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के देवरी चतरो रोड में कोयनडीह गांव के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद बुधवार को पीड़ित पशुपालक किसान परिवार में मातम पसर गया। इस सम्बंध में कोयनडीह गांव की महिला किसान अझोला देवी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात में वह अपने मवेशियों को घर के पास छोड़कर गांव में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गई थी। उसी समय करीब डेढ़ बजे रात में तेज गति से से जा रहे अज्ञात वाहन सड़क किनारे बैठे मवेशियों को ठोकर मारते हुए वहां से फरार हो गया।
बताया कि घटना में उनकी एक गर्भवती गाय तथा फतेहपुर गांव के बच्चु यादव के बैल की मौत हो गई। घटना की सूचना देवरी थाना पुलिस को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।