Premanand Maharaj narrowly escaped an accident trais hung right over him during the padyatra VIDEO: प्रेमानंद महाराज हादसे से बाल-बाल बचे, पदयात्रा के दौरान ठीक उनके ऊपर लटका ट्रस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsPremanand Maharaj narrowly escaped an accident trais hung right over him during the padyatra

VIDEO: प्रेमानंद महाराज हादसे से बाल-बाल बचे, पदयात्रा के दौरान ठीक उनके ऊपर लटका ट्रस

प्रेमानंद महाराज बुधवार को पदयात्रा के दौरान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। लाइटिंग के लिए सड़क पर लगा ट्रस पदयात्रा के दौरान ठीक उनके ऊपर हवा में लटक गया।

Yogesh Yadav वृंदावन, हिन्दुस्तान संवादWed, 7 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: प्रेमानंद महाराज हादसे से बाल-बाल बचे, पदयात्रा के दौरान ठीक उनके ऊपर लटका ट्रस

विख्यात संत प्रेमानंद जी महाराज बुधवार को एक हादसे से बाल-बाल बच गए। पदयात्रा के दौरान रास्ते में लाइटिंग के लिए लगा लोहे का ट्रस अचानक उस वक्त लटककर हवा में झूल गया जब महाराज उसके नीचे से गुजर रहे थे। हादसा होते देख उनके परिकरों ने तत्काल महाराज को घेरेबंदी में लिया और तेज से चलते हुए आगे निकाल ले गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अगर ट्रस गिरता तो न सिर्फ महाराज बल्कि वहां बड़ी संख्या मौजूद भक्तों और परिकरों को भी चोट लग सकती थी।

प्रेमानंद महाराज लंबे समय से रात दो बजे पदयात्रा पर निकलते हैं। हालांकि इधर कुछ दिनों से स्वास्थ्य कारणों से उनकी पदयात्रा बंद है। वह अपने निवास स्थान से आश्रम देर रात की बजाय सुबह जा रहे हैं। इस दौरान कभी कार से जाते हैं तो कभी आधे रास्ते कार से उतरकर पैदल आश्रम पहुंच रहे हैं। बुधवार को महाराज पदयात्रा करते हुए आश्रम जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:प्रेमानंद महाराज कल से दोबारा शुरू करेंगे पदयात्रा, भक्तों के सामने ही किया ऐलान

उनके आने की सूचना पर सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में श्रद्धालु काफी पहले से ही जमा थे और उनके नाम का जयकारा लगा रहे थे। महाराज के आने से पहले उनके परिकर लोगों को रस्सी के अंदर ही रहने और हाथों में लिए फूल को महाराज के मार्ग में डालने की अपील कर रहे थे। ताकि फूल फेंकते समय किसी अन्य चीज से महाराज को चोट न लग जाए।

ये भी पढ़ें:आप लोगों को भरमाने के लिए... प्रेमानंद महाराज से क्या बोल गए अभिनेता आशुतोष राणा

जैसे ही महाराज पदयात्रा के लिए निकले लोग जयकारा लगाते हुए उनकी तरफ भी आने की कोशिश करने लगे। इसी बीच रास्ते में लाइटिंग के लिए लगे लोहे के ट्रस का एक हिस्सा झुककर नीचे की ओर आ गया। ऐसा लगा कि पूरा ट्रस ही जमीन पर गिर जाएगा। जिस वक्त ट्रस झुककर लटका नीचे से महाराज गुजर रहे थे। ट्रस को लटकते देख परिकरों ने महाराज की घेरेबंदी कर ली और उन्हें तेजी से निकालते हुए आगे बढ़ गए। गनीमत रही कि महाराज के जाने के बाद भी ट्रस नहीं गिरा। वर्ना वहां मौजूद लोगों के साथ भी हादसा हो सकता था। इस घटना का वीडियो भी कई लोगों के मोबाइल में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।