शहर, बाजार और रेलवे स्टेशन पर छानबीन करती रही पुलिस
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में मॉकड्रिल और सेना की कार्रवाई के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई गई है। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने चेकिंग अभियान चलाया। स्कूलों में भी...

प्रतापगढ़, संवाददाता। मॉकड्रिल को लेकर पहले से ही सतर्क पुलिस मंगलवार रात भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद और सक्रिय हो गई। शहर के साथ ही ग्रामीण इलाके के बाजारों में गश्त बढ़ा दी गई। रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ, जीआरपी ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। शहर पुलिस बुधवार सुबह स्कूल में मॉकड्रिल को लेकर सक्रिय दिखी। बाद में शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके के साथ ही प्रमख चौराहों पर चेकिंग की गई। शहर से गुजरे हाईवे पर भी कई जगह चेकिंग की गई। प्रयागराज की सीमा पर देल्हूपुर एसओ राधेबाबू और अमेठी की सीमा पर एसओ कोहंडौर धनंजय राय ने अपनी टीम के साथ सभी वाहनों की चेकिंग की।
ग्रामीण इलाके के एसओ भी प्रमुख बाजारों में सक्रिय दिखे। एसओ जीआरपी सुमित सिंह ने शाम को आरपीएफ के साथ शाम को चेकिंग अभियान चलाया। प्लेटफॉर्म नंबर एक से पांच तक पूरी टीम ने चेकिंग की। यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट घर के साथ ही ट्रेनों में भी चेकिंग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।