कछौना में टायर फटने से पलटी कार, बच्चे समेत दो की मौत
Hardoi News - कछौना में लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों की जान गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को...
कछौना। लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कछौना थानाक्षेत्र के डबल नहर पुल पर एक तेज रफ्तार कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक मासूम बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। कार सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमसारा निवासी कमलेश अपने बुधवार को परिजनों संग बेटी अर्चना की वरीक्षा करने बघौली थाना के गांव ककेडा आये थे। यहां से लौटते समय डबल नहर पुल पर हाईवे पर कार का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर कार पलट गई। कार सवार जमसारा निवासी श्याम प्रकाश की पुल के नीचे गिरने से मौके पर मौत हो गई।
छह साल के बच्चे योगेश की कार में दबने से मौत गई। हादसे में कंचन, मुलायम, संतोष, विमलेश समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस टीम ने एम्बुलेंस से तीन घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके से हटाकर यातायात बहाल कराया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।