Police Register Murder Case After Four Months in Shobharam Verma Death ढाबा मालिक की हत्या के आरोप में चार नामजद, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Register Murder Case After Four Months in Shobharam Verma Death

ढाबा मालिक की हत्या के आरोप में चार नामजद

Basti News - बस्ती। जिले के छावनी थानाक्षेत्र के मलौली गोसाई बाजार के पास बीते 28 जनवरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 8 May 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
ढाबा मालिक की हत्या के आरोप में चार नामजद

बस्ती। जिले के छावनी थानाक्षेत्र के मलौली गोसाई बाजार के पास बीते 28 जनवरी को ढाबा संचालक का शव पड़ा मिला था। इस प्रकरण में करीब चार माह बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक शोभाराम वर्मा (32) के परिजन घटना के बाद से ही हत्या की आशंका जता रहे थे। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इसी थानाक्षेत्र के मझौवा दुबे निवासी अर्चना वर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 28 जनवरी 2025 को उनके पति शोभाराम वर्मा को आरोपित बहला-फुसलाकर अपने साथ विक्रमजोत बाजार ले गए।

यहां पर उन्हें नशा कराया। जिसके कारण वह घर नहीं लौटे। देर रात तक परिवार के लोग उनका इंतजार करते रहे, लेकिन घर नहीं आए। उनके अनुसार रात करीब नौ बजे पति के पास फोन किया तो पता चला कि वहां साथ में मौजूद लोगों से जमीन और पैसे की बातचीत चल रही थी। इसके बाद अगले दिन 29 जनवरी की सुबह करीब छह बजे पति की लाश मलौली गोसाई बाजार से 500 मीटर उत्तर रोड किनारे पड़ी मिली थी। उनका आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर उनके पति की हत्या करके लाश को यहां फेंक दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर इसी थानाक्षेत्र के तुर्शी निवासी रामजुगुन यादव, शंकरपुर निवासी शैलेश यादव, अंग्रेज और दुबौली दुबे निवासी मस्तराम वर्मा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है। घटना को लेकर उठे थे सवाल थानाक्षेत्र के मलौली गोसाई के बाहर स्थित देशी शराब के ठेके के पास मझौवा दूबे निवासी शोभाराम वर्मा का शव और बाइक सड़क किनारे गत 29 जनवरी की सुबह पड़ी मिली थी। चप्पल कुछ दूरी पर एक खोमचे की दुकान पर मिला था। मृतक के जैकेट की एक जेब फटी हुई थी। पुलिस के अनुसार शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला था। पुलिस ढाबा मालिक की मौत शराब के नशे में ठंड से होने की बात कह रही थी। लेकिन घटना के बाद से ही घटनाक्रम को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। घटनास्थल से मोबाइल भी पुलिस के हाथ लगा था। अब करीब चार महीने के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर नए सिरे से छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।